Posted inक्रिकेट

IPL 2024 Auction : प्रीति जिंटा ने जिस खिलाड़ी को रिलीज, उसी पर आया GT का दिल, 7.40 करोड़ में टीम में किया शामिल

Gujarat Titans Included This Player In The Team By Making A Huge Bid In The Ipl 2024 Auction.

IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 के नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हो रही है,इस बार आईपीएल के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो रहे है। दुबई के कोका कॉल एरेना में चल रही नीलामी में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मिचेल स्टार्क पर सबसे ज्यादा 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगी है। इसके अतिरिक्त आईपीएल 2024 के लिए प्रीति जिंटा की टीम ने जिस खिलाड़ी को रिलीज किया,उसी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) ने आईपीएल 2024 के नीलामी में (IPL 2024 Auction) 7.40 करोड़ रुपये की महंगी बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया है।

IPL 2024 Auction इस खिलाड़ी पर गुजरात ने बरसाए पैसे

Shahrukh Khan

जिस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने टीम से रिलीज कर दिया है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा खिलाड़ी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) है। शाहरुख खान को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) की टीम ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 7.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। इससे पहले वह पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते थे।

इस बार पंजाब किंग्स ने इन्हे आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर दिया था। दिलचस्प बात यह है की आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में इनपर पंजाब किंग्स ने बोली लगाई थी लेकिन अंत में इन्हे गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया।

यह भी पढ़े,,RCB के इस फ्लॉप खिलाड़ी को लेकर प्रीति जिंटा ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, IPL 2024 में डूबा देगा लुटिया

शाहरुख खान का आईपीएल करियर

Shahrukh Khan

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आईपीएल 2024 की नीलामी में (IPL 2024 Auction) गुजरात ने 7.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया है। शाहरुख खान के आईपीएल करियर की बात करें तो इनका प्रदर्शन अभी तक साधारण ही रहा है,इन्होंने 33 आईपीएल मुकाबलों की 31 पारियों में 20.29 की औसत से 426 रन बनाए है। अभी तक इनके बल्ले से आईपीएल में एक भी अर्धशतक नही निकल पाया है,आईपीएल में इनका बेस्ट स्कोर 47 रन है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की यह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की तरफ से खेलते हुए कितना रन बना पाते है।

यह भी पढ़े,,‘भारत का लुटा पैसा..’ IPL 2024 ऑक्शन में 24.75 करोड़ लेकर मिचेल स्टार्क बने सबसे महंगे खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version