IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। प्लेऑफ की तस्वीर भी लभभग साफ हो गई है। इस सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच सीजन गुजरात के स्टार खिलाड़ी पर प्रतिबंध लग गया है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी पर लगा बैन!
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने दो मैच गुजरात की ओर से खेले भी थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट भी लिया था, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी रबाडा ने 1 विकेट झटका था। इसके बाद वह सीजन के बीच में ही स्वदेश लौट गए थे। हालांकि अब कगिसो रबाडा पर प्रतिबंध लग गया है। जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया और बयान जारी करते हुए माफी मांगी है।
यह भी पढ़ें: 15 करोड़ में खरीदे, अब 15 रन भी नहीं बना पा रहे – IPL 2025 के सबसे बड़े घाटे वाले 3 खिलाड़ी
सभी फॉर्मेट से हुए निलंबित
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को फिलहाल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके प्रतिबंधित दवा के सेवन के चलते हुई, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद रबाडा ने शनिवार को दी। और माफी मांगी।
बयान जारी कर कही ये बात
आपको बता दें, रबाडा ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘मैं कुछ निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट आया हूं। इसकी वजह यह है कि मैंने गलती से एक ऐसी दवा का सेवन कर लिया जो नियमों के विरोध है। मैं उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है। क्रिकेट खेलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं इसे कभी हल्के में नहीं लूंगा। यह मेरे निजी सपनों से भी बड़ा है। अभी मैं निलंबन की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं, लेकिन मैं जल्द ही वापसी करना चाहता हूं और दोबारा से वही खेल खेलना चाहता हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Point Table: राजस्थान को रौंदकर मुंबई ने मारी छलांग, तो इन दो टीमों का हुआ नुकसान