Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…..
दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे शुभमन गिल!
दरअसल, कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन जब भारतीय (Team India) कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए, तो केवल तीन गेंदों के बाद उनकी गर्दन में तेज़ खिंचाव महसूस हुआ और उन्हें तुरंत “रिटायर हर्ट” होकर मैदान छोड़ना पड़ा। घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि ड्रेसिंग रूम में हलचल मच गई और सपोर्ट स्टाफ तुरंत मेडिकल टीम के साथ जुट गया। गिल की इस चोट के कारण अब यह आशंका जताई जा रही रही है कि वे सीरीज़ के दूसरे टेस्ट, यानी गुवाहाटी मैच से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: LSG ने अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी, IPL 2026 के लिए उस खिलाड़ी को किया रिटेन जो साल भर रहता है चोटिल
दूसरे टेस्ट के लिए बदला Team India का कप्तान!
शुभमन गिल के अचानक चोटिल होने के कारण टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करते समय गिल की गर्दन में तेज़ दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें “retire hurt” होकर मैदान छोड़ना पड़ा। इस चोट के कारण अब यह आशंका जताई जा रही है कि वे सीरीज़ के दूसरे टेस्ट, यानी गुवाहाटी मैच से बाहर हो सकते हैं। टीम प्रबंधन गिल की फिटनेस पर बारीकी से नज़र रख रहा है, लेकिन मेडिकल टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उनकी गर्दन में आए स्पाज़्म से उबरने में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट के लिए नए कप्तान की घोषणा करनी पड़ सकती है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
अगर दूसरे टेस्ट तक गिल पूरे तरीके से ठीक नहीं होते है, तो ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट में उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तानी करते नजर आ सकते है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि वह टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान है और कप्तान की गैरमौजूदगी में उपकप्तान ही टीम की कमान संभालता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: शाहरूख खान की KKR ने किया अपने कप्तान का ऐलान, 37 साल के बूढ़े खिलाड़ी को सौंपी कमान
