Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। जिसमें 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका दिया गया है।
गिल-पंत को बड़ी जिम्मेदारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों सौंपी है। जबकि उपकप्तान की भूमिका में ऋषभ पंत की स्क्वाड में वापसी हुई है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भी यही दोनों खिलाड़ी टीम का नेतृत्व करेंगे।
आपको बता दें, गिल भारत के पहले ऐसे कप्तान बनेंगे जो बरसापारा में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि इससे पहले यहां पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पंत ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह सीनियर टीम के लिए बतौर उपकप्तान शानदार प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी IPL 2026 के बाद लेंगे संन्यास, फिर कभी नहीं देंगे मैदान में दिखाई
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी स्क्वाड में वापसी हुई है। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।
जिसके बाद उनकी भी भारतीय स्क्वाड में वापसी हुई है। जडेजा, आकाशदीप के अलावा देवदत्त पडिक्कल को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। पडिक्कल को उनके घरेलू प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में मौका दिया गया है।
22 नवंबर को खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। आपको बता दें, बरसापारा में पहली बार कोई टेस्ट मैच आयोजित किया जा रहा है, इससे पहले यहां कभी भी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला गया है। साथ ही दोनों देशों में बीच यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, इस बुजुर्ग खिलाड़ी को बना दिया नया कप्तान
