Posted inक्रिकेट

दिलीप ट्रॉफी जिताने वाले हनुमा विहारी के घर गूंजी किलकारी, शादी के 1 साल बाद ही बने पिता, साझा की खुशखबरी

Hanuma-Vihari-Become-Father-Wife-Preethi-Raj-Gave-Birth-Baby-Boy

दिलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल में चैंपियन वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है. बीते रविवार को साउथ जोन को उन्होंने अपनी कप्तानी में 13 साल बाद फाइनल का खिताब जिताया था. इस खुशी को अभी तक वो मना ही रहे थे कि उनके घर और खुशखबरी ने दस्तक दे दी. जी हां हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पहली बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी प्रीति राज ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसका जानकारी अब खुद भारतीय क्रिकेटर ने अपने फैंस को दिया है.

हनुमा विहारी पहली बार बने पिता

दरअसल हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के घर 7 जुलाई को ही इस नन्हे मेहमान ने एंट्री कर ली थी. यानी 10 दिन पहले ही वो पिता बन चुके थे. लेकिन इसकी ऑफिशियल घोषणा उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए कहा, कि हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नए सदस्य ने जन्म लिया है, इवान किश.

आपको बता दें उन्होंने अपने बेटे का नामकरण भी कर लिया है और उसका नाम इवान किश रखा है. हालांकि भारतीय क्रिकेटर जिस दिन पिता बने थे उस दिन वो पत्नी के साथ नहीं बल्कि दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल रहे थे. उन्होंने पहले अपनी टीम को सेमीफाइनल से जिताया. इसके बाद फाइनल की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन को चैंपियन बनाया. इस सफलता के बाद उन्होंने अपने पिता बनने की जानकारी अब साझा की है.

फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी

आपको बता दें कि हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति राज से बीते साल ही मई में शादी रचाई थी. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है. प्रीति राज को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने काफी पापड़ बेले थे. इसके बाद दोनों के बीच जब प्यार का सिलसिला आगे बढ़ा तो फैमिली ने साथ देने से मना करल दिया.

दोनों के ही परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. हनुमा विहारी के माता-पिता प्रीति को अपनी घर की बहू बनाने के लिए किसी भी हाल में राजी नहीं थी. लेकिन दोनों ने करीबन 1 साल तक अपनी फैमिली को मनाया और इसमें सफल भी रहे. आखिर में बीते साल दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.

यह भी पढ़ें: ‘प्यार करती हूं..’ इस मशहूर सिंगर के भाई को डेट कर रही है स्मृति मंधाना, जन्मदिन के दिन किया रिश्ते का खुलासा 

Exit mobile version