Posted inक्रिकेट

ऋषभ पंत समेत ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर, हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया की अनोखी प्लेइंग XI, देखें किसे दिया मौका 

Harbhajan-Singh-Chose-Team-Indias-Playing-Xi-For-T20-World-Cup-2024

Harbhajan Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शुभारंभ हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में सह मेजबान अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से पटखनी दी है। हालांकि, टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना मुश्किल फैसला होगा। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी।

Harbhajan Singh ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को नहीं चुना है। उन्होंने संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया है। मगर आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में ऋषभ ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। वहीं, संजू केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके अलावा भज्जी ने शिवम दुबे और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। उन्होंने युजवेंद्र चहल पर अधिक भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें : 39 साल के दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जन्मदिन पर लिखा भावुक नोट, तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल

Harbhajan Singh ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका

Team India

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। वहीं, विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बरक़रार रखना चाहिए। इसके बाद उन्होंने चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांचवें स्थान संजू सैमसन को बैटिंग के लिए चुना।

हरभजन ने हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को बतौर हरफनमौला खिलाड़ी टीम में शामिल किया, जबकि तेज गेंदबाजी के विकल्प के ररूप में उन्होंने अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी पर भरोसा जताया।

Harbhajan Singh की प्लेइंग XI –

Team India

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड –

Team India

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनना हुआ तय, इस महीने से संभाल सकते हैं कोचिंग पद

Exit mobile version