Posted inक्रिकेट

रोहित-कोहली नहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के फैन हैं हरभजन सिंह, वनडे का बताया सबसे बेस्ट खिलाड़ी

Harbhajan-Singh-Is-A-Fan-Of-This-Pakistani-Player-Not-Rohit-Kohli-Calls-Him-The-Best-Odi-Player

Harbhajan Singh: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में वनडे क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ी का नाम बताया है। आपको बता दें, ‘टर्बनेटर’ नाम से मशहूर भज्जी पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के फैन हो गए है। उन्होंने बेस्ट वनडे प्लेयर के नाम पर  दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा या विराट कोहली का नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम लिए है। आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी जिसके फैन बन गए है भज्जी….

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के फैन हुए Hardbhajan Singh

Mohammad Rizwan

बीते सालों में पाकिस्तान के मौजूदा वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी उनके मुरीद हो गए है। आपको बता दें, पूर्व भारतीय गेंदबाज ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ की है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की फौज हुई तैयार, अय्यर-चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री

भज्जी ने की सराहना

Mohammad Rizwan

पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Harbhajan Singh) ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी पसंद हैं। भज्जी रिजवान को इसलिए पसंद करते है क्योंकि बल्लेबाजी करते समय उनका रवैया बेहद सकारात्मक रहता है और वह खुलकर खेलते हैं। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ‘फिर, रिजवान हैं। उन्होंने रिजवान के लिए आगे कहा कि मैं उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर पसंद करता हूं। वह सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं और खुलकर खेलते हैं.’

लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा ये खिलाड़ी

Mohammad Rizwan

आपको बता दें, पाकिस्तान के मौजूदा वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान इन दिनों पाकिस्तान की तरफ से लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। भले ही न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। रिजवान ने त्रिकोणीय सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 85.50 की औसत से 171 रन आए। जिसमें नाबाद 122 रनों की खेली गई पारी उनकी सर्वोच्च पारी रही।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो इस दिग्गज को मिली उपकप्तानी

Exit mobile version