Posted inक्रिकेट

हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर उठाया खालिस्तानियों का मुद्दा, बोले – ‘अयोध्या के हिन्दू हिज….

Harbhajan Singh Raised The Issue Of Khalistanis On Social Media
Harbhajan Singh

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। वे अक्सर अपने बयानों से विवादों को भी जन्म देते हैं। उन्होंने 2021 में भिंडरावाले से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था, जिससे काफी बवाल मचा था। हालांकि, तब उन्होंने बिना शर्त माफ़ी मांग ली थी। अब एक बार फिर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) खालिस्तानियों के मुद्दे पर घिरते हुए नजर आ रहे हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

विवादों में घिरे Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पेज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान हिंदी कमेंट्री की बुराई की थी। इस पर हरभजन (Harbhajan Singh) भड़क गए और उसे करार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “वाह रे अग्रेज की औलाद, शेम ऑन यू, अपनी भाषा बोलने और सुनने पर फक्र महसूस होना चाहिए।”

इससे पहले पेज ने कमेंटी की आलोचना करते हुए लिखा था, “स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत धरती की सबसे घटिया चीज है।” मगर अब यह मामला काफी बढ़ चुका है।”

खालिस्तानियों का उठाया मुद्दा

हरभजन (Harbhajan Singh) के रिप्लाई के बाद यह मामला बढ़ गया है और पेज ने सोशल मीडिया पेज ने भज्जी के भिंडरावाला से संबंधी पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए माफ़ी मांगने को कहा है। हालांकि, इसका जवाब देते हुए हरभजन ने भी एक स्क्रीन शॉट शेयर किया, जिसमें इससे पेज के द्वारा अयोध्या के हिन्दुओं को गाली दी जा रही है। आप भी इन पोस्ट को नीचे देख सकते हैं –

 

संन्यास ले चुके हैं Harbhajan Singh

आपको बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दिसंबर 2021 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और तब से भी कमेंट्री और अन्य माध्यमों से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वे भारत के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 707 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं खेल के तीनों प्रारूपों में उनके नाम कई कीर्तिमान भी दर्ज हैं।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version