Posted inक्रिकेट

“गेंदबाजों का कोई कमाल नहीं..” रोहित शर्मा के बयान पर हरभजन सिंह ने लिया आड़े हाथ, पिच को लेकर भी जमकर निशाना साधा

&Quot;गेंदबाजों का कोई कमाल नहीं..&Quot; रोहित शर्मा के बयान पर Harbhajan Singh ने लिया आड़े हाथ, पिच को लेकर भी जमकर निशाना साधा
"गेंदबाजों का कोई कमाल नहीं.." रोहित शर्मा के बयान पर Harbhajan Singh ने लिया आड़े हाथ, पिच को लेकर भी जमकर निशाना साधा

“गेंदबाजों का कोई कमाल नहीं..” रोहित शर्मा के बयान पर Harbhajan Singh ने लिया आड़े हाथ, पिच को लेकर भी जमकर निशाना साधा∼

भारतीय टीम को इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में टीम इंडिया को उन्हीं के घर में बुरी तरह पराजित किया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान और कोच की भी जमकर आलोचना हो रही है। साथ ही पिच को लेकर भी बीसीसीआई पर सवाल उठने लगे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने सबसे पहले आलोचना का जिम्मा लिया था। उसी कड़ी में पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने भी कप्तान रोहित शर्मा के मैच के बाद दिए बयान पर आपत्ति जताया है।

रोहित शर्मा के बयान पर जताई आपत्ति

“गेंदबाजों का कोई कमाल नहीं..” रोहित शर्मा के बयान पर Harbhajan Singh ने लिया आड़े हाथ, पिच को लेकर भी जमकर निशाना साधा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैच खत्म होने के बाद प्रेस काफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक पत्रकार ने पिच को लेकर सवाल करते हुए मैच के जल्दी खत्म हो जाने के बार में पूछा तो रोहित शर्मा ने कहा,

“हम नहीं चाहते हैं कि मैच ड्रॉ हो जाए और लोगों को बोरिंग लगे। हम रिजल्ट चाहते हैं और ये भी चाहते हैं कि बल्लेबाज इस तरह की पिच पर खेलने के लिए मेहनत करें।”

रोहित के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने आपत्ति जताते हुए गेंदबाजों के खिलाफ चीज कही। उन्होंने गेंदबाजों को आसानी से विकेट मिल जाने के लिए पिच पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा,

“अच्छी बात है कि रोहित शर्मा रिजल्ट चाहते हैं लेकिन मैच का रिजल्ट ढाई दिनों के अंदर ना आ जाए। गेम को पांचवें दिन तक जाना चाहिए। ऐसी पिच होनी चाहिए जहां पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए मेहनत करनी पड़े। यहां पर गेंदबाज मेहनत नहीं मजदूरी कर रहे थे। बल्लेबाज ही सारी मेहनत क्यों करें, गेंदबाजों को भी कुछ मेहनत करने दीजिए।”

कंगारुओं का करिश्मा

“गेंदबाजों का कोई कमाल नहीं..” रोहित शर्मा के बयान पर Harbhajan Singh ने लिया आड़े हाथ, पिच को लेकर भी जमकर निशाना साधा

इंदौर में खेले गए भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट कंगारुओं ने अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी संभाली स्टीव स्मिथ ने और उन्होंने वो करिश्मा कर के दिखाया जिसके लेए वह पहले जाने जाते थे और जिसकी उन्हें जरूरत भी थी।

दूसरी तरफ रोहित शर्मा इस मैच को बुरे सपने की तरह भुलाना चाहेंगे और मैच से काफी कुछ सीखकर अगले मैच के लिए खुद को तैयार करना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा अंतिम टेस्ट मैच 17 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मैच गंवाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा को मिला खास अवॉर्ड, BCCI ने किया मालामाल, हुई ढेरों पैसों की बारिश

रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के बाद भी बचाव में उतरे आकाश चोपड़ा, तारीफ करते नहीं थकी जुबान

Exit mobile version