Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में एक- दूसरे के आमने सामने होंगी। इससे पहले साल 2023 में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने अपने खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर इस श्रृंखला में 2-1 से जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरज से पहले भारतीय चयनकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट गए है। और उन्होंने इस श्रृंखला के लिए टीम भी तैयार कर ली है। ऐसे में आइए आपको बताते है कीवी टीम के खिलाफ कैसी हो सकती है, भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड-
हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी के महीने में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों होगी। दरअसल रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में कप्तानी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे, पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित की डिप्टी की भूमिका भी निभाई है।
लेकिन उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन सूर्या इन दिनों चोटिल चल रहे है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 के दौरान सूर्या चोटिल हो गए थे, ऐसे में अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाते है, तो मैनेजमेंट उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें: लड़की बनने के बावजूद करोड़ों कमा रही हैं अनाया बांगर, नेटनर्थ जान उड़ जाएंगे होश
श्रेयस अय्यर होंगे उपकप्तान
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उपकप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के हाथों हो सकती है। आपको बता दें, बीते कई दिनों से श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है, उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। इसी के साथ आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनपर भरोसा जाता सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरज में टीम इंडिया (Team India) में अभिषक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं बतौर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड ऐसी हो सकती है, हालांकि इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. सरफराज का छक्कों वाला तूफान! सिर्फ चुटकियों में जड़ दिया तिहरा शतक, गेंदबाज़ों की हालत पस्त