Hardik-Jasmin: हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया (Hardik-Jasmin) के रिश्ते को लेकर जो अटकलें लंबे समय से चल रही थीं, अब वे हकीकत में बदलती दिख रही हैं। हाल ही में जैस्मीन को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच के दौरान हार्दिक की टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया, जिससे इन दोनों के बीच की नजदीकियों पर मुहर लग गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जैस्मीन को मुंबई इंडियंस की टीम बस में भी बैठते हुए देखा गया, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी।
चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक दिखी नजदीकियां
हार्दिक और जैस्मीन (Hardik-Jasmin) के रिश्ते की चर्चा तब और तेज हो गई जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जैस्मीन को टीम इंडिया (Team India) के मैच के दौरान स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर करते देखा गया था। उस समय दोनों के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं।
हालांकि तब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया था। अब, हार्दिक और जैस्मीन (Hardik-Jasmin) के रिश्ते पर मुहर लगती दिख रही है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में जैस्मीन फिर से हार्दिक की टीम को चीयर करने पहुंचीं।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जैस्मीन को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम बस में बैठते हुए देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस मान रहे हैं कि दोनों के बीच खास रिश्ता है और जल्द ही वे इसे आधिकारिक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को भी मिली जगह
Hardik-Jasmin की शादी की तारीख को लेकर कयास तेज
हार्दिक पांड्या पहले भी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, और अब जैस्मीन के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां हार्दिक और जैस्मीन (Hardik-Jasmin) की शादी की अटकलों को हवा दे रही हैं। हालांकि, अभी तक इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
जल्द ही यह रिश्ता हो सकता है ऑफिशियल
फिलहाल, फैंस को हार्दिक और जैस्मीन (Hardik-Jasmin) की ओर से किसी औपचारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन आईपीएल (IPL) के दौरान दोनों की लगातार बढ़ती नजदीकियों को देखकर यह तय माना जा रहा है कि जल्द ही यह रिश्ता ऑफिशियल हो सकता है।