Posted inक्रिकेट

Hardik या Bumrah? एशिया कप 2025 में कौन बनेगा इंडिया का असली ट्रम्प कार्ड? जवाब चौंका देगा

Hardik-Or-Bumrah-Who-Will-Be-Indias-Real-Trump-Card-In-Asia-Cup-2025-The-Answer-Will-Surprise-You

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया पर टिंकी है। हर फैन के जहन में सवाल है कि इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत का ट्रंप कार्ड को होगा? क्या यह हार्दिक पंड्या, वह दमदार ऑलराउंडर होगा जो किसी भी मोड़ पर मैच पलट सकता है? या फिर जसप्रीत बुमराह, वो तेज़ गेंदबाज़ जो बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ देता है?

इस सवाल का जवाब जितना आसान लगता है, उतना है नहीं। लेकिन जब हम दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन, अनुभव और टीम में उनकी उपयोगिता को गहराई से देखते हैं, तो जवाब वाकई चौंकाने वाला हो सकता है।

टीम इंडिया के x फैक्टर हार्दिक पांड्या

Asia Cup 2025

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ना सिर्फ एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, बल्कि नई और पुरानी गेंद से किफायती और आक्रमक गेंदबाज़ी भी करते हैं। हार्दिक जैसे तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर टीम को गहराई देते हैं ऐसा खिलाड़ी जो छठा गेंदबाज़ भी है और फिनिशर भी। इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप 2024, वर्ल्ड कप 2023 और IPL में हार्दिक ने clutch मोमेंट्स में मैच का पासा पलटा है।

आईपीएल 2025 में हार्ऐदिक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है उन्होंने इस सीजन 300 से ज्यादा रन 10 विकेट लिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में वह भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते है।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट का युग खत्म? 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हुई टीम इंडिया की नई 15 की लिस्ट

डेथ ओवर्स के बादशाह जसप्रीत बुमराह

बुमराह की यॉर्कर और स्लोअर बॉल्स आज भी बल्लेबाज़ों की नींद उड़ा देती हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में उनकी 4 विकेट की परफॉर्मेंस कौन भूल सकता है? चोट से उबरने के बाद बुमराह ने लगातार बेहतरीन गेंदबाज़ी कर अपने आलोचकों को चुप कराया। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए ऐसे  में बुमराह भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

एशिया कप 2025 में भारत का असली ट्रंप कार्ड कौन?

जब टीम कॉम्बिनेशन और मैच विनिंग स्किल्स पर नज़र डालते हैं, तो हार्दिक पंड्या का केस थोड़ा भारी पड़ता है। ऐसा नहीं है कि बुमराह का असर कम है, वो बेशक टीम के spearhead हैं। लेकिन हार्दिक की ड्यूल रोल (बल्लेबाज़ और गेंदबाज़) टीम को वो संतुलन देता है जो किसी और से नहीं मिलता। ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पांड्या बहुत के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बोर्ड ने जारी की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, एशिया कप से पहले खिलाड़ियों की हुई बंपर प्रमोशन-डिमोशन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version