Posted inक्रिकेट

VIDEO: हार्दिक पांड्या ने लाइव मैच में की सारी हदें पार, पानी नहीं पिलाने पर डगआउट में बैठे खिलाड़ियों के साथ की गाली -गलौच

Video: Hardik Pandya ने लाइव मैच में की सारी हदें पार, पानी नहीं पिलाने पर डगआउट में बैठे वाशिंगटन सुंदर के साथ की गाली -गलौच
VIDEO: Hardik Pandya ने लाइव मैच में की सारी हदें पार, पानी नहीं पिलाने पर डगआउट में बैठे वाशिंगटन सुंदर के साथ की गाली -गलौच

VIDEO: Hardik Pandya ने लाइव मैच में की सारी हदें पार, पानी नहीं पिलाने पर डगआउट में बैठे वाशिंगटन सुंदर के साथ की गाली -गलौच ∼

IND vs SL: टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मौजूदा समय में भविष्य सुनहरा दिखाई दे रहा है। बतौर ऑलराउडर वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाते हैं। जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम का छोटे पारूप में कप्तान भी बना दिया गया है। हालांकि कप्तानी हाथों में आते ही पांड्या घंमड में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 12 जनवरी खेला जा रहा है। इस दौरान हार्दिक पांड्या अपने जूनियर खिलाड़ियों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।

Hardik Pandya ने लाइव मैच में साथी खिलाड़ी को दी गाली

https://twitter.com/TotallyImro45/status/1613461702665981960?s=20&t=zWB0QfFaq8KCPVpIoCTVBw

दरअसल, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी हाथ में आते ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के व्यवहार में काफी बदलाव देखा गया है। अक्सर मैच में वह जूनियर खिलाड़ियों पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे वनडे में देखने को मिला। इस दौरान पांड्या डगआउट में बैठे खिलाड़ियों को लताड़ते हुए दिखाई दिए हैं।

हद तो तब हो गई जब उन्होंने पानी के लिए अपने साथी खिलाड़ियों को अपशब्द कहे। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में हार्दिक तो नहीं दिखाई दिए हैं पर उनकी आवाज साफतौर पर सुनी जा सकती है।

टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे लंका बल्लेबाज हुए पस्त

Video: Hardik Pandya ने लाइव मैच में की सारी हदें पार, पानी नहीं पिलाने पर डगआउट में बैठे वाशिंगटन सुंदर के साथ की गाली -गलौच

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। ओपनिंग करने आई सलामी जोड़ी जल्द आउट होकर वापस लौट गई। ऐसे ही एक के बाद एक श्रीलंकाई टीम के विकेट गिरते रहे। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम 206-8 पर खेल रही है। वहीं. टीम इंडिया गेंदबाजी में शुरूआत से ही बेहद अच्छी रही। पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। जबकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए। उमरान ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं अक्षर पटेल ने भी एक विकेट झटका।

 

यह भी पढ़िये : “धोनी से कप्तानी छिनने के लिए उतावले थे कोहली” कप्तान बनने के लिए विराट ने अपना रिश्ता लगाया दांव पर, दिग्गज खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

IPL 2018: आईपीएल नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों को कोई भी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल करना चाहते है महेंद्र सिंह धोनी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version