Posted inक्रिकेट

“नो बॉल एक क्राइम है” हार के बाद अर्शदीप सिंह के पर भड़के हार्दिक पांड्या, टीम की हार का बताया दोषी

&Quot;नो बॉल एक क्राइम है&Quot; हार के बाद अर्शदीप सिंह के पर भड़के Hardik Pandya, टीम की हार का बताया दोषी
"नो बॉल एक क्राइम है" हार के बाद अर्शदीप सिंह के पर भड़के Hardik Pandya, टीम की हार का बताया दोषी

“नो बॉल एक क्राइम है” हार के बाद अर्शदीप सिंह के पर भड़के Hardik Pandya, टीम की हार का बताया दोषी ∼

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के दूसरा मुकाबला गुरूवार को खेला गया। इस रोमांचक मैच में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 207 रनों का लक्ष्य दिया। जवावी पारी खेलते हुए टीम इंडिया इस टारगेट को हासिल करने में असफल रही। लिहाजा, भारतीय टीम को 16 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।  वहीं, इस हार के बाद इस श्रृंखला में टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी निराश आए। चलिए जानते है कि श्रीलंका से मिली हार पर उन्होंने क्या कहा…..

Hardik Pandya ने श्रीलंका  से मिली हार पर दिया बयान

“नो बॉल एक क्राइम है” हार के बाद अर्शदीप सिंह के पर भड़के Hardik Pandya, टीम की हार का बताया दोषी

दरअसल, टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला श्रीलंका से गंवाने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद बातचीत में कहा कि टीम ने पावरप्ले में बेहद ही खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। उन्होंने आगे कहा,

“हमनें पावरप्ले में बेहद ही खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। मैं इससे काफी निराश हूं। हमनें इस मुकाबले में ऐसी गलतियां की जो इस स्तर पर हमें नहीं करनी चाहिए थी। लेकिन हम अपनी गलतियों से सिख सकते हैं। इस पर हमारा नियंत्रण है। आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन मूल्यों से दूर नहीं जाना चाहिए।”

पांड्या ने अर्शदीप को ठहराया हार का जिम्मेदार

“नो बॉल एक क्राइम है” हार के बाद अर्शदीप सिंह के पर भड़के Hardik Pandya, टीम की हार का बताया दोषी

हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, अर्शदीप सिंह ने पहले भी नो बॉल डाली है। लेकिन इस स्थिति में नो बॉल डालना हार का कारण बन जाता है। कप्तान ने आगे कहा,

“अर्शदीप के लिए ये स्थिति बिल्कुल भी आसान नहीं है। पहले भी कई मुकाबलों में उन्होंने नो-बॉल फेंकी थी। मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन नो बॉल एक क्राइम है। सूर्य ने नंबर चार पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए। जो कोई भी टीम में आता है- आप उन्हें ऐसी भूमिका देना चाहते हैं जिसमें वे सहज हों (राहुल के 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने पर बात करते हुए)।”

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने  207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, भारतीय टीम इस टारगेट को हासिल करने में नाकामयाब रही। हालांकि अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। लिहाजा, भारतीय टीम को 16 रनों से हार झेली पड़ी।

 

यह भी पढ़िये : 6,6,6,4,4,4… मोहम्मद कैफ के भाई ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, 30 चौके लगाकर जड़ा दोहरा शतक

“2 दिन में सब सुधार दूंगा”, नायक फिल्म के अनिल कपूर बनना चाहते हैं शाकिब अल हसन, बांग्लादेश बोर्ड को दे डाली ऐसी नसीहत

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version