Team India : जुलाई की शुरुआत में भारतीय टीम को जिम्बॉब्वे का दौरा करना है,जिसके लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने भारतीय दल का ऐलान कर दिया है। 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच हरारे में खेली जानी वाली शृंखला में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसे में यह माना जा रहा है की श्रीलंका के खिलाफ खेली जानी वाली शृंखला में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। फैंस भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली शृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) के संभावित स्क्वाड को लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है।
हार्दिक पांड्या होंगे Team India के कप्तान?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जुलाई के अंत में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है,इस दौरान फैंस का यह मानना है की भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
‘फैंस का यह मानना है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समाप्त होने के बाद मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है,ऐसे में उनके बाद हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान बन सकते है।
इन खिलाड़ियों भारतीय दल में हो सकती है वापसी
जुलाई में खेली जाने वाली भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3टी20 मैचों की शृंखला के लिए फैंस टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की संभावना व्यक्त कर रहे है। फैंस का यह कहना है की इस शृंख;आ में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकती है। जबकि सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत,कुलदीप यादव तथा मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों की भारतीय टीम के दल में वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: भारत को फाइनल में मिली जगह, तो ICC ने अंग्रेजों को थमा दी लॉलीपॉप, बिना सेमीफाइनल खेले बाहर हुई इंग्लैंड
इन युवाओं को भी मिल सकती है जगह
भारत तथा श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के दल को लेकर फैंस अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है। इस दौरान प्रशंसकों का यह कहना है की रियान पराग एवं अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी अगर जिम्बॉब्वे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हे श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़,सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या(कप्तान),अभिषेक शर्मा,रियान पराग,अक्षर पटेल,रिंकू सिंह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह,आवेश खान,खलील अहमद
यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर में अरमान मलिक ने रात भर पहली पत्नी को बनाया हवस का शिकार, सुबह उठते ही दूसरी के साथ कर डाला ये कांड