Posted inक्रिकेट

तलाक के बाद छिछोरे बने हार्दिक पांड्या, साथी खिलाड़ी की बहन के साथ होटल में रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए

Hardik Pandya Caught In Hotel With Teammate'S Sister
Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के तलाक को अब काफी समय हो चुका है। इसके बाद से ही उनका नाम अक्सर मॉडल्स और अलग – अलग महिलाओं के साथ जोड़ा जा रहा है। मगर इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हार्दिक के साथ भारतीय टीम के एक अन्य खिलाड़ी की बहन नजर आ रही है।

Hardik Pandya ने लांघी मर्यादा

Hardik Pandya

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा हैं। दोनों होटल की लॉबी में एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोटो टीम होटल का है, क्योंकि दोनों ने काफी कैज़ुअल कपड़े पहने हुए हैं। मगर हार्दिक और कोमल को इस तरह होटल में साथ में तस्वीरें खिंचवाता देख फैंस तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की मौत से इन 2 एक्टर के कलेजे को पड़ जाएगी ठंडक, सपने में भी देख रहे हैं भाईजान का जनाज़ा

कोमल ने शेयर की फोटो

Hardik Pandya And Komal Sharma

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ यह तस्वीरें खुद कोमल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “यह कैसे शुरू हुआ और कैसे खत्म हुआ, मेरा पसंदीदा पोज़, मेरे सबसे पसंदीदा इंसान के साथ। आखिरकार मुझे कोई ऐसा मिला जो मेरी ऊर्जा से मेल खाता है!” आप भी कोमल का यह पोस्ट नीचे देख सकते हैं।

अक्सर शेयर करती हैं तस्वीरें

Komal Sharma

आपको बता दें कि कोमल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपने भाई अभिषेक शर्मा के मैच देखने अक्सर स्टेडियम भी जाती हैं और उनका समर्थन करती हैं। इसके अलावा वे अन्य क्रिकेटर्स के साथ तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर डालती हैं, जिन्हे काफी पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़ें: ये 5 जगह जहां आज भी जिंदा हैं रतन टाटा, मरने के बाद भी धरती के इस कोने में बसी है आत्मा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version