Posted inक्रिकेट

IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कटवाई नाक, फिसड्डी दोस्तों को दिया मौका, इन काबिल खिलाड़ियों को किया बाहर 

Hardik-Pandya-Confirmed-The-Defeat-Of-Team-India-By-Giving-These-Players-A-Chance

त्रिनिडाड एंड टोबागो में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल के टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने 4 रनों से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम ने 5 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हैं बढ़त बना ली। भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद तमाम क्रिकेट फैंस भी टीम इंडिया (Team India) से नाराज दिखे। ज्यादातर नाराजगी कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर देखने को मिल रही है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कुछ फैसलों ने फैंस की विचारधारा को चोट पहुंचाया है और जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक पंड्या की क्लास लगा रहे हैं।

हार्दिक ने अपने दोस्तों को दिया चांस

आपको बताते चलें कि इस मामले में लोगों का यह भी मानना है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने करीबी दोस्तों को टीम में मौका दिया और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को बाहर बैठाया। कल के मैच में भारत की ओर से जिस प्लेइंग इलेवन ने हिस्सा लिया था, उस टीम में ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज भी शामिल थे। हार्दिक पांड्या खुद मुंबई इंडियंस की ओर से काफी समय तक आईपीएल खेल चुके हैं और कल की टीम भारत की कम मुंबई की ज्यादा लग रही थी।

ऐसे ना हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी दोस्ती निभाते हुए यशस्वी जायसवाल के बजाय ईशान किशन को मौका दिया। तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल को उन्होंने बैटिंग के लिए उतारा। जो कि उनकी वर्तमान आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिए अभी ओपनिंग करते हैं। जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर कप्तान को गालियां भी बक रहे हैं, वहीं उन्होंने मुंबई इंडियंस के एक ओर साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को भी उन्होंने चांस दे दिया।

सभी ने किया निराश

Hardik Pandya

गौरतलब है कि कल की इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) द्वारा की गई गलती बहुत महंगी पड़ी। ईशान किशन ने कल के मैच में 9 गंदे खेलकर केवल 6 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी 9 गेंद का सामना करते हुए, मात्र 3 रन बनाएं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 21 बॉल का सामना किया और केवल 21 रन ही बना पाए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या खुद भी 19 बॉल में मात्र 19 रन बनाकर आउट हो गए। जिस वक्त टीम इंडिया को इन सब की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसी समय यह तमाम लोग अन्य खिलाड़ियों के भरोसे टीम को छोड़कर चले गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अय्यर और केएल राहुल बाहर, 3 विकेटकीपर को मिला मौका, अब कुछ ऐसी है 15 सदस्यीय टीम

गेंदबाजों की मेहनत पर बल्लेबाजों ने फेरा पानी, विंडीज के आगे बेबस दिखा भारत, पहले टी20 में 4 रन से मिली करारी हार

Exit mobile version