Posted inक्रिकेट

हार्दिक पंड्या का धमाका! IPL इतिहास में पहली बार कप्तान ने रचा ये सनसनीखेज रिकॉर्ड!

Hardik-Pandya-Created-History-Became-The-First-Captain-To-Do-This-In-Ipl-History

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। लेकिन आखिरकार इस टीम ने जबरदस्त कमबैक करते हुए इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है। पिछले सीजन के खराब दौरे के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई ने शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही स्टार ऑलराउंडर के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह यह कारनामा करने वाले पहले कप्तान बन गए है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला……

Hardik Pandya ने रचा इतिहास

Hardik Pandya

दरअसल, बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल करियर 2022 में शुरू हुआ था। तब से लेकर अब तक वह लगभग 50 मैचों के बाद कप्तानी के मामले में जीत प्रतिशत के मामले में सबसे बेहतर है। ओवरऑल कप्तानी में उनका जीत प्रतिशत देखें तो यह भी काफी शानदार है।

आपको बता दें, पांड्या ने अब तक 57 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 34 में जीत हासिल की है। तो वही 23 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ ही उनका जीत प्रतिशत 59 है। जोकि रोहित शर्मा और धोनी जैसे दिग्गजों के जीत प्रतिशत से भी ज्यादा है। ऐसे में वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सफल कप्तान बन गए है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल आउट, जानें कौन सी टीमें खेलेगी क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच

एम आई कि शानदार वापसी

भले ही धोनी और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ज़्यादा मैच खेले हों, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कम मैचों में दबदबा बनाया है। तभी 4 साल में यह तीसरा मौका है, जब उन्होंने बतौर कप्तान प्लेऑफ़ में जगह बनाई है। यही वजह है कि उनकी कप्तानी में मुंबई प्लेऑफ़ में पहुँची है।

पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए काफी खराब साबित हुआ है। उन्हें उस सीजन सिर्फ़ 4 जीत मिली थी। इस सीज़न की शुरुआत भी मुंबई की हार से हुई। पहले 6 मैचों में उन्हें सिर्फ़ एक मैच में जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे वे पटरी पर लौटे और क्वालिफाई किया।

आईपीएल 2025 में शानदार रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने गेंदबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 12 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9 रहा है। उन्होंने बल्ले से 23 की औसत से 160 रन बनाए है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….ऐसी पारी क्रिकेट इतिहास में नहीं देखी होगी! ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने अकेले जड़े 437 रन

Exit mobile version