Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या हुए निराश, रोहित-विराट के लिए कही ये बात 

Hardik-Pandya-Gave-Such-A-Statement-After-The-Humiliating-Defeat-Against-West-Indies

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) को 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे कई बड़े कारण भी रहे। जिसमें विराट कोहली और ओडीआई फॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का टीम से बाहर होना था। तो वही रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वनडे टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में भारत ने यह मैच गंवा दिया। वहीं मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी स्टेटमेंट में इस हार के ऊपर भी बात की।

मैच के बाद बोले हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

आपको बताते चलें कि इस मैच में मिली 6 विकेट से हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,

“हमने उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की जैसी वास्तव में हमें करनी चाहिए थी। पहली पारी की तुलना में विकेट बहुत ही बेहतर हो गया था। निराशा हुई, मगर ओर भी बहुत कुछ सीखने को मिला। जिस प्रकार से सलामी बल्लेबाजों ने बैटिंग की, जिस तरह से ईशान किशन ने बल्लेबाजी की, यह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है।”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,

शार्दूल ठाकुर ने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखा। उनके कप्तान साई होप ने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने संयम बनाए रखा तथा जीत भी प्राप्त की। विश्व कप के लिए तैयार होने के लिए मुझे ओर भी ज्यादा ओवर फेंकने होंगे। इस वक्त मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं। मुझे उम्मीद है कि विश्व कप के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा। उनका टेस्ट किया जाएगा, अब हमारा भी टेस्ट किया जाएगा, क्योंकि श्रृंखला 1-1 से बराबर है।

अगले मैच को लेकर बोले हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

इस बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि, अगला मैच दर्शकों के साथ-साथ तमाम खिलाड़ियों के लिए भी रोमांचक होगा। गौरतलब है कि इस मैच की हार में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी पूरा पूरा किरदार रहा। दोनों ने मिलकर फैंस को निराश किया। बल्लेबाजी में पहले भारत ने खेलते हुए केवल 181 रन बनाए और पूरी की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट खोकर 37वें ओवर में ही 182 रन बनाकर जीत हासिल की। कप्तान साई हॉप (नाबाद 63 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

इसे भी पढ़ें:- फ़ैन्स के लिए आई बुरी खबर, स्टुअर्ट ब्रॉड ने अचानक क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 टीमों ने सीधे किया क्वॉलिफाई, शेड्यूल का भी हुआ ऐलान! ये 2 देश करेंगे टूर्नामेंट की मेजबानी

Exit mobile version