Hardik Pandya: टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वाइट बॉल क्रिकेट में पिछले लम्बे समय से धमाल मचा रहे हैं। उनमे बल्ले और गेंद से किसी भी पल मैच का रुख पलटने की क्षमता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भारत को संकट से बाहर निकाला है। मगर अब चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही यह खूंखार ऑल राउंडर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।
संन्यास लेंगे Hardik Pandya
31 साल के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया में संतुलन लेकर आते हैं। उनमें मुश्किल समय में विकेट लेने और दबाव में रन बनाने की कमाल की क्षमता है। मगर पिछले लम्बे समय से वे केवल टी20 और वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऐसे में प्रतीत होता है कि पांड्या जल्द ही टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट खेला था। इसके बाद उन्होंने अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए केवल वाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: सगी बेटी की हैवानियत देख लोग हुए हैरान, मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे और दांतों से काटा
छोटे से करियर में मचाया धमाल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जुलाई 2017 में की थी। वहीं, उन्होंने आखिरी बार यह फॉर्मेट सितम्बर 2018 में खेला था। इस 1 वर्ष में ही हार्दिक ने अपनी गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 532 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 31.29 रहा। इसके अलावा हार्दिक ने 17 विकेट भी हासिल किये।
जून में खेली जानी है सीरीज
भारत को अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। भारतीय टीम 5 मैचों की श्रृंखला खेलने अंग्रेजों के देश जाएगी। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का भी आगाज हो जाएगा। वर्तमान हालातों को देखते हुए लगता है कि हार्दिक (Hardik Pandya) चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास की घोषणा कर देंगे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का धमाका, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी