Hardik Pandya: भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और भारत की जीत में योगदान दिया। हालांकि, मैच के दौरान वे चोटिल हो गए। ऐसे में माना जा रहा है कि वे फाइनल मुकाबले में प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते है। उनकी जगह एक तगड़े ऑलराउंडर की एंट्री कराई जा सकती है।
फाइनल से बाहर हुए Hardik Pandya!
आपको बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को खेला जाना है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। फाइनल मुकाबले के लिए माना जा रहा है कि भारत की प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन फाइनल मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पांड्या बैटिंग करते समय चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी।
यह भी पढ़ें: नताशा से तलाक के बाद हार्दिक का इस सिंगर से रिश्ता हुआ पक्का, सोशल मीडिया पर मिली खुशखबरी
सेमीफाइनल मुकाबले में हुए थे चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे। इसी दौरान रन लेने के चक्कर में पांड्या चोटिल हो गए। आपको बता दें, हार्दिक रन लेने के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन राहुल ने उन्हें मना कर दिया। इस दौरान जब हड़बड़ी में हार्दिक अपनी क्रीज में वापस लौटे तो उनका पैर मुड़ गया और उन्हें चोट लग गई। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और एडम जैंपा की गेंद में लगातार दो छक्के भी जड़ दिए थे। मगर इस दौरान हार्दिक को रन लेने में थोड़ी समस्या हो रही थी।
यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फाइनल मैच से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में जगह दी जा सकती है। सुंदर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में। अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में 23 मैच खेले हैं, इस दौरान 24 विकेट लेने के अलावा 329 रन भी बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: गंभीर-रोहित की बढ़ी टेंशन, चोटिल होकर फाइनल से बाहर हुए 3 मैच विनर्स खिलाड़ी