Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच फैंस को मिली खुशखबरी, हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे हैं दूसरी शादी की प्लानिंग

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच फैंस को मिली खुशखबरी, हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे हैं दूसरी शादी की प्लानिंग

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब इंडिया-पाकिस्तान मैच में इंडिया की जीत के बाद हार्दिक दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। जिसका हिंट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दिया है।

लेकिन इस बीच फैंस ने कुछ ऐसा देख लिया जिसके बाद चर्चा होने लगी है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन है हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड।

दुबई में गर्लफ्रेंड संग वेकेशन मना रहे Hardik Pandya

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान से जीतने के बाद हर तरफ टीम इंडिया की तारीफ हो रही है। इस बीच क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वेकेशन पर निकल चुके हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह समंदर किनारे ताजगी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं हार्दिक के तस्वीरें शेयर करने के तुरंत बाद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं।

जैस्मिन ने दुबई से अपने प्रवास की झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की। इन तस्वीरों में उन्हें समंदर किनारे सन बाथ लेते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो नेटिजन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि हार्दिक और जैस्मिन एक साथ दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, वापसी की राह देख रही MI की बढ़ा देंगे मुश्किल

हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने शेयर की तस्वीरें

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया की तस्वीरों पर नेटिजन्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हार्दिक भाई यहां घूमने के लिए गए हैं। दूसरे ने लिखा, हार्दिक भाई की प्रिंसेस। तीसरे ने लिखा, दोनों बीच पर एन्जॉय कर रहे हैं। तस्वीरों को देख यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक साथ हैं।

बता दें कि इंडिया-पाकिस्तान मैच के बीच जैस्मिन वालिया का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह कथित तौर पर हार्दिक पांड्या को फ्लाइंग किस करते नजर आई थीं। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए चीयर भी करती नजर आई थीं।

Hardik Pandya को किस करते नजर आई थीं जैस्मिन

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया का जन्म इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता भारतीय हैं। जैस्मिन एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी स्टार हैं। उन्होंने कई हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी गानों में अपनी आवाज दी है। वो ज़ैक नाइट के साथ अपने पेपी नंबर बॉम डिग्गी के लिए काफी फेमस हुईं। इस गाने में कार्तिक आर्यन भी थे। 2014 में जैस्मिन ने द एक्स फैक्टर के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह रिजेक्ट हो गई थीं।

वहीं बात करें हार्दिक और जैस्मिन की डेटिंग की खबरों की तो दोनों की डेटिंग की खबरें पिछले साल अगस्त में शुरू हुई थीं। कुछ रेडिट यूजर्स ने इन दोनों सेलेब्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में समानताएं देखीं। ये तस्वीरें नताशा और हार्दिक के तलाक की घोषणा के कुछ दिन बाद वायरल हुईं थीं।

ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर उठाया खालिस्तानियों का मुद्दा, बोले – ‘अयोध्या के हिन्दू हिज….

Exit mobile version