Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसे मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में एमआई ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर चार विकेट से मैच पर कब्जा किया। आपको बता दें, मुंबई इंडियंस की इस सीजन यह तीसरी जीत है। इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेहद खुश नजर आए हैं। जिसके बाद उन्हें इस जीत का श्रेय अपने टीम के गेंदबाजों को दिया है। तो आइए जानते हैं क्या बोले पांड्या….
गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,“मुझे लगता है कि आज हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह बहुत ही स्मार्ट और सटीक थी। हम सरल बुनियादी योजनाओं पर टिके रहे। और पता लगा लिया कि कुछ गेंदों को हिट करना आसान नहीं था। इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है कि वे इस पर टिके रहे और उन्हें कुछ अच्छे शॉट खेलने के लिए मजबूर किया। अगर आप इसे देखें तो यह एक अच्छा विकेट लग रहा था। घास पर भी हरियाली थी। दीपक ने जो पहले दो ओवर फेंके, उनमें से कुछ गेंदें वहां फंस गईं, हमें लगा कि शायद इस विकेट पर गति में बदलाव उपयोगी होगा। मुझे लगता है कि जैसे ही हमें यह पता चला, हम उसी इरादे से इसका समर्थन करने लगे। हम इसे मिलाने की कोशिश कर रहे थे।”
यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करना पड़ा भारी! सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्यों को BCCI ने किया बर्खास्त
इस खिलाड़ी की तारीफ़ों में बांधे पुल
पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,“धीमी गेंदें भले ही पकड़ में आ रही हों, आप बार-बार कोशिश करते हैं, बल्लेबाज आपको लाइन में खड़ा कर सकता है। हमने बीच के ओवरों में यॉर्कर बहुत ही समझदारी से फेंकी, जब वे लय में नहीं आ पा रहे थे। यही जैक्स की खूबसूरती है। उसके तीन पहलू हैं। वह एक बेहतरीन फील्डर हो सकता है। वह महत्वपूर्ण ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है और बल्लेबाजी में वह बहुत विस्फोटक है। यही कारण है कि वह टीम का हिस्सा है। हम उसका समर्थन करते हैं। मैं उत्साहित हूं और आज यह उसके लिए कारगर रहा। “
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पांड्या ने कहा कि, “जब हमें 42 गेंदों पर 42 रन चाहिए थे, तो हमें लगा कि यह मुश्किल काम है। बल्कि अपना समय लें। बहुत उत्साहित न हों और विकेट न खोएं और अचानक आप बिखर जाएं। उस समय हमने महसूस किया कि कुछ ओवरों का समय लेते हैं। बाउंड्री आएंगी और जैसे ही बाउंड्री आएंगी, दबाव खत्म हो जाएगा। अंत में, हमने पेडल को थोड़ा आगे बढ़ाया। यह एक शानदार खेल होने जा रहा है। यह पूरा घर भरा हुआ होने जा रहा है। हमें यकीन है। बस यह सुनिश्चित करना है कि हम अच्छी तरह से आराम करें।”
यह भी पढ़ें: BCCI विदेशी खिलाड़ियों के साथ भेदभाव कर रहा है! एक ही गलती की सुनाई गई अलग – अलग सजा