हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फैंस यह भली-भांती जानते हैं कि उनका क्रिकेट करियर चोटो से भरा रहा है. इंजर्ड होने की वजह से उन्होंने कई बार टीम से दूरी बनाई. साल 2018 में एशिया कप के दौरान उन्हें बुरी तरह से चोटिल होते हुए देखा गया. इसके बाद देखा गया कि उन्होंने अपने फिटनेस का ध्यान रखते हुए टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया, जहां माना जा रहा है कि हार्दिक इस फॉर्मेट से बहुत जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जो पिछले काफी लंबे समय से इस फॉर्मेट से दूर है.
Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के बाद करेंगे संन्यास का ऐलान
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बहुत जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल हार्दिक पांड्या भारत के लिए लगातार वनडे और टी-20 मैच खेल रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने फिटनेस का ध्यान रखते हुए टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बना रखी है.
अगर आईपीएल 2025 के बाद हार्दिक सन्यास का ऐलान करते हैं तो इसमें बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी. मौजूदा समय में देखा जाए तो उनकी जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी करिश्मा कर रहे हैं ऐसे में यह खिलाड़ी हार्दिक का बेहतरीन रिप्लेसमेंट है.
2395 दिनों से टेस्ट फॉर्मेट से दूर है हार्दिक
इससे पहले टीम इंडिया ने जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला, उससे पहले लगातार भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज खेला, इसके बावजूद भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसी भी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं बन पाए. वह लगभग 2395 दिनों से इस फॉर्मेट से बाहर है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने इस फॉर्मेट में अब ना खेलने का मन बना लिया है.
ऐसे में आने वाले कुछ सालों में अगर हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करते हैं तो यह बिल्कुल भी हैराने की बात नहीं होगी, क्योंकि जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं तब से लगातार भारतीय टीम में निरंतर बदलाव देखने को मिल रहा है .
ऐसा रहा टेस्ट करियर
31 वर्षीय आँलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 1 साल ही वह इस फॉर्मेट में सक्रिय नजर आए जिन्होंने 2017 में टेस्ट डेब्यू करने के साथ ही 11 मैच की 18 पारियों में 532 रन बनाने का काम किया है. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए. उसके बाद से ही देखा जा रहा है कि वह इस फॉर्मेट से दूर है.
Read Also: संन्यास लेने के सालों बाद भी BCCI से मोटी रकम ले रहे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, मुफ्त में उठा रहे सैलरी