Hardik Pandya Out Of World Cup 2023! This Player Will Replace In Team India

Hardik Pandya: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 का सफल अब तक काफी अच्छा रहा है। रोहित एंड कम्पनी ने अपने शुरुआती चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और गुरुवार बांग्लादेश को भी पटखनी दी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया को एक बड़ा झटका।

दरअसल, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनका अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया। भारत को अब अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन इस मैच में हार्दिक की उपलब्धता को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।

मैच के दौरान Hardik Pandya के पैर में लगी चोट

Hardik Pandya
Hardik Pandya

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपना पहला ओवर डालते हुए उनका पैर फिसल गया और लेफ्ट एंकल पर चोट लग गई। दरअसल, यह पारी का 9वां ओवर था, जिसे हार्दिक पांड्या डाल रहे थे। ओवर की तीसरे गेंद पर लिटन दास ने सामने की दिशा पर जोरदार शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए हार्दिक ने अपने दायां पैर आगे बढ़ाया। इसी दौरान उनका बाएं पैर का एंकल मुड़ गया और वे वहीं जमीन पर गिर पड़े।

टीम इंडिया के फिजियो ने तुरंत मैदान पर आकर उनके पैर पर टेप लगाया और कुछ इलाज भी करने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक खेलने की स्थिति में नहीं थे। इसके बाद पांड्या को लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उपलब्धता पर आया अपडेट

Hardik Pandya
Hardik Pandya

चोट लगने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को स्कैन को मुंबई में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास भेजा गया। इसी बीच खबर आई है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। साथ ही हार्दिक को बेहतर ट्रीटमेंट के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजे जाने की रिपोर्ट भी सामने आई है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच में 1 और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट झटके। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उनका टीम से बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच में वे वापसी कर सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो टीम मैनेजमेंट को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी।

यह खिलाड़ी बन सकता है Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट

Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy

भारत में जारी घरेलू क्रिकेट में काफी सारे युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के रूप में ऐसे ही किसी खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। 16 अक्टूबर से खेले जा रह सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में रियान पराग ने हरफनमौला प्रदर्शन दिखाया है और वे हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार हैं।

रियान ने अभी तक खेले तीन मुकाबलों में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है। पहले, दूसरे और तीसरे मैच में गेंदबाजी करते हुए उनका प्रदर्शन क्रमशः 0/53(4), 2/25(4) और 3/6(4) रहा है। वहीं, बल्ले से धमाल मचाते हुए उन्होंने 45(19), 61(34) और 76*(37) रन की पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का