“बस कर भाई क्या कर के मानेगा” Hardik Pandya ने पत्नी नताशा के साथ किया फोटो पोस्ट तो फैंस ने लिए जमकर मजे∼
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) अपने हरफनमौला खेल के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन कर उभरे हैं। आईपीएल में पिछले साल अपनी कप्तानी के अंदर गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने खिलाब दिलाया। हाल ही में वे सर्बियाई मॉडल नताशा स्टांकोविक के साथ दुबारा शादी के बंधनों में बंधे। बीते दिन उन्होंने अपनी वाइफ के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें साझा की जिसपर फैंस के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
उदयपुर में हुई थी ग्रैंड शादी
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने 14 फरवरी को अपनी पत्नी नताशा के साथ दुबारा सात फरे लिए। मेंहदी से लेकर शादी के सारे फंक्शन का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में किया गया था। हार्दिक और नताशा ने हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों के तमाम रीति रिवाजों के तहत दुबारा शादी रचाई। उनका बेटा अगत्स्या भी इस खास मौके का साक्षी बना। साथ ही इस ग्रैंड शादी में खेल और सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। बता दें कि इन दोनों ने इससे पहले 2020 में शादी की थी।
इंस्टाग्राम पर किया फोटो पोस्ट
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और उनकी वाइफ नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस तस्वीरों में ये दोनों साथ में पार्टी करते और एक अच्छा वक्त गुजारते दिखाई दे रहे हैं। उनके पोस्ट करते ही देखते ही देखते लाखों लोगों ने इसे देखा और लाइक भी किया। साथ ही कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने लिखा-“बस कर भाई”, वहीं एक अन्य यूजर लिखता है,”भारतीय संस्कृति को भारतीय संस्कृति ही रहने दो”, एक यूजर ने कमेंट कर के कहा,”मर्द सिर्फ अपनी पसंदीदा औरत के साथ ही इतना खुश रह सकता है”।
रोहित की जगह करेंगे कप्तानी
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा किसी कारण से पहले मैच में हिस्सी नहीं ले पाएंगे। इसके बाद हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) 31 मार्च से होने जा रहे आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। पिछले साल उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था।