Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे हार्दिक पांड्या, इस फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास

Hardik-Pandya-Retire-From-Cricket-After-Ipl

Hardik Pandya : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 के बाद क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। चोटों, खासकर पीठ की समस्याओं ने उन्हें काफी परेशान किया है और यही वजह रही कि वह क्रिकेट से दूरी बनाने का मन बना रहे हैं। उनके इस फैसले से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि फैंस को भी झटका लगा है।

जल्द ही संन्यास का फैसला लेंगे Hardik Pandya

दरअसल हम टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे हैं, जिससे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संन्यास ले सकते हैं, कारण है सितंबर 2018 के बाद से हार्दिक पांड्या ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। हार्दिक ने कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 523 रन बनाए और 17 विकेट अपने नाम किए।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका डेब्यू जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। पल्लेकेले टेस्ट में उन्होंने करियर का इकलौता शतक लगाया है।

नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने एक ही पारी में 5 विकेट लेकर दिखाया था कि वे गेंदबाजी में भी मैच को पलटने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि लगातार चोटों के कारण उनका टेस्ट करियर सिर्फ 11 मैचों तक सीमित रह गया।

यह भी पढ़ें-एक तरफ अफसर की कुर्सी, दूसरी तरफ फिल्मी दुनिया का ग्लैमर – Cannes में दिखा IAS का डबल टैलेंट

अब सिर्फ सफेद बॉल क्रिकेट पर फोकस?

हार्दिक फिलहाल भारत के सीमित ओवरों के सेटअप का अहम हिस्सा हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उपकप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। माना जा रहा है कि वे अब सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर पूरा फोकस करना चाहते हैं, खासकर टी20 लीग्स, वनडे और टी20 प्रारूपों में।

फिलहाल हार्दिक भारत की टी20 और वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं। ऐसे में वे अब अपना पूरा ध्यान सफेद बॉल क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं।

टेस्ट से दूरी बना रहे हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने 2018 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। चोटों, खासकर पीठ की समस्याओं ने उन्हें लंबे फॉर्मेट से दूर कर दिया। अब माना जा रहा है कि वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं।

अपने छोटे टेस्ट करियर में हार्दिक ने 523 रन और 17 विकेट लिए। पल्लेकेले में लगाया गया उनका शतक और इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट की पारी उनकी यादगार उपलब्धियां रहीं। बावजूद इसके, फिटनेस ने उन्हें लंबे समय तक इस फॉर्मेट में टिकने नहीं दिया।

यह भी पढ़ें-जैसे को तैसा! कुर्बानी के लिए गाय बेचने जा रहा था रहमान, लेकिन रास्ते में हुई दर्दनाक मौत

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version