न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने दिया महत्वपूर्ण बयान, बोले ऐसा कुछ∼
Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में खेली गई। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम पर कर लिया। जिसका पूरा श्रेय निश्चित रूप से हार्दिक पंड्या को ही मिला। हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। तीसरा मैच भारत के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने कुल 168 रनों से न्यूजीलैंड की टीम को हराया है। हार्दिक पंड्या मैच जीतने के बाद काफी खुश दिखाई दिए।
पंड्या ने कहा मुझे फर्क नहीं पड़ता
टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या3 ने अपने बयान में कहा कि,
“मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि मुझे इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। मैच में कुछ ऐसे प्रदर्शन भी देखे गए जो बहुत ही असाधारण थे। उन्होंने कहा कि मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी यह मैं पूरी टीम को समर्पित करता हूं। मुझे ऐसे ही खेल की अपेक्षा थी। मैं पहले से ही इस चीज पर अभ्यास करता हूं कि टीम को किस चीज की आवश्यकता है।”
“अपनी कप्तानी में मैं इन चीजों को काफी सरल बनाए रखना चाहता हूं। मेरा अपना एक नियम है। मैं अपनी शर्तों के साथ ही आगे बढ़ता हूं। मैं इस मैदान पर मैच को बहुत ही सामान्य बनाना चाहता था। इसीलिए हमने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। मुझे उम्मीद है कि इसी तरह का प्रदर्शन हम आगे भी जारी रखेंगे।”
बता दें कि बताओ टी20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पंड्या का अभी तक का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आने वाले समय में हार्दिक पंड्या को टी20 फॉर्मेट का स्थाई कप्तान बनाने पर लंबे समय से विचार कर रही है। निश्चित तौर पर टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या को स्थाई कप्तान के तौर पर देखने की उम्मीद इस जीत के साथ मजबूत हुई है।
ये भी पढ़िये : सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं टीम इंडिया के इन 11 दिग्गजों के बच्चे
बेइज्जती होने पर एक्शन में आई BCCI, लखनऊ की पिच बनाने वाले क्यूरेटर पर गिराई गाज