Posted inक्रिकेट

“मुझे ये तो बिल्कुल भी पसंद नहीं” पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बावजूद भड़के हार्दिक पंड्या

&Quot;मुझे ये तो बिल्कुल भी पसंद नहीं&Quot; पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बावजूद भड़के हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya:कोलकाता के खिलाफ एक समय जीत की दहलीज पर आकर हार का स्वाद लेने वाली गुजरात की टीम पंजाब के खिलाफ जब मुकाबले में उतरी तब उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दे दी। अपनी टीम के प्रदर्शन से गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद खुश नजर आए क्योंकि पहले तो हार्दिक पांड्या के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को मात्र 153 रनों पर रोक दिया और उसके बाद सलामी बल्लेबाज गिल ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए उनकी जीत सुनिश्चित कर दी।

हार्दिक पांड्या जीत के बाद नजर आए बेहद खुश

पंजाब के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस एक बार फिर से तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है और चार मुकाबले में यह उसकी तीसरी जीत है। इस मुकाबले में भले ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी में मात्र 8 रन बना सके लेकिन उन्होंने शानदार कप्तानी दिखाई और अपने साथी खिलाड़ियों के ऊपर भी वह बहुत खुश नजर आए और खास करके उन्होंने अपने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की जमकर तारीफ की जिन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हार्दिक पांड्या ने मुकाबले के बाद कहा

Hardik Pandya ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान

बहुत ईमानदार होने के लिए मैं इस गहराई तक जाने के लिए खेल की सराहना नहीं करता। निश्चित तौर पर इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। यही खेलों की सुंदरता है, यह तब तक खत्म नहीं होता जब तक यह खत्म नहीं हो जाता। हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाने की जरूरत है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सौभाग्य से हमारे सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। हमें जोखिम उठाना चाहिए और बीच के ओवरों में शॉट खेलने चाहिए, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि खेल इतना गहरा न जाए। गेंद सूख रही थी, लेकिन विकेट खराब थी। जब मोहित और अल्जारी गेंदबाजी कर रहे थे तो आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने बहुत मेहनत की है,उन्होंने धैर्य दिखाया है और उनका समय [मोहित पर] आ गया है। अगर खेल दूसरी तरफ चला गया होता तो यह निगलने के लिए एक कठिन गोली होती। मैं खेल को पहले खत्म करना चाहूंगा, इसे आखिरी ओवर तक ले जाने का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं।

Exit mobile version