Hardik Pandya : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है,भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस हाई वोल्टेज मुकाबलें में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-Ul-Haq) को अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन वह उसे भुनाने में नाकामयाब रहे और भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Harik Pandya) ने बेहतरीन गेंद डालकर विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों कैच करवाया। हार्दिक पंड्या के विकेट लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya ने भारत को दिलाई सफलता

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे मुकाबलें में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया को एक बड़ी सफलता दिलाई। हार्दिक पंड्या ने पिच पर जम चुके पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-Ul-Haq) को एक बेहतरीन गेंद डालकर केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों कैच करवाया।
आउट होने से पहले इमाम उल हक ने 38 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 36 रन बना लिए थे। हार्दिक गेंद फेंकने से पहले मन में कुछ मनाते हुए दिखाई दे रहे थे,उसके बाद उन्होंने गेंद फेंकी उसी गेंद पर इमाम उल हक अपना विकेट गवां बैठे। हार्दिक पंड्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Kaaala jaadu kartay huway , kaala Hardik Pandya 🥺💔#PAKvIND pic.twitter.com/0Fp5cZ1B93
— Mohsin Vani (@VaniMhxn) October 14, 2023
भारत की नजर जीत पर

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे मुकाबलें में टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान ओ शुरुआती झटके देने में कामयाब रही। पाकिस्तान की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए है,पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच एक बड़ी साझेदारी बनती हुई नजर आ रही है। टीम इंडिया की निगाहें वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने पर होगी। इसके लिए टीम इनिया को पाकिस्तान को कम से कम स्कोर पर रोकना होगा,जिससे टीम इंडिया को लक्ष्य को आसानी से जीत पाए।