Hardik Pandya Was Admitted To The Hospital In A Serious Condition
Hardik Pandya was admitted to the hospital in a serious condition

Hardik Pandya: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने शुरुआती चार मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। रोहित एंड कंपनी ने चारों मुकाबलों को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। भारत की इस सफलता में हरफनमौला खिलाड़ी और टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने सभी मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया। मगर गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान वे चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें मैदान ही छोड़ना पड़ा। हालांकि, भारत का सामना रविवार को न्यूजीलैंड से होना है और इससे पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है।

अस्पताल में भर्ती हुए Hardik Pandya!

Hardik Pandya
Hardik Pandya

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपना पहला ओवर डालते हुए हार्दिक पांड्या का पैर फिसल गया और उनके लेफ्ट एंकल पर चोट लग गई। दरअसल, यह पारी का 9वां ओवर था, जिसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) डाल रहे थे। ओवर की तीसरे गेंद पर लिटन दास ने सामने की दिशा पर जोरदार शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए हार्दिक ने अपने दायां पैर आगे बढ़ाया। इसी दौरान उनका बाएं पैर का एंकल मुड़ गया और वे वहीं जमीन पर गिर पड़े। टीम इंडिया के फिजियो ने तुरंत मैदान पर आकर उनके पैर पर टेप लगाया और कुछ इलाज भी करने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक खेलने की स्थिति में नहीं थे। इसके बाद पांड्या को लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

चोट लगने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को स्कैन को मुंबई में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास भेजा गया। उन्हें स्टेडियम से हॉस्पिटल एक एम्बुलेंस में ले जाया गया, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

कितने समय के लिए टीम से बाहर हुए Hardik Pandya?

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पहले भी पीठ की चोट के कारण लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रह चुके हैं। ऐसे में फैंस काफी चिंतित हैं कि कहीं एक बार फिर हार्दिक को क्रिकेट का मैदान लंबे समय तक न छोड़ना पड़े। हालांकि, अब इस मामले पर बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए फैंस की चिंताएं दूर कर दी हैं।

बीसीसीआई के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैच से बाहर हुए हैं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि , कीवी टीम के खिलाफ उनका उपलब्ध न होना भी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम