Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला रविवार को वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मेजबान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई ने 15.4 ओवर में 177 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और नौ विकेटों से मैच जीता। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम की इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने क्या कहा?
Hardik Pandya ने कही ये बात
सीएसके को हराने के बाद कप्तान (Hardik Pandya) ने कहा कि, “मुझे लगता है कि हम जिस तरह से खेल खेल रहे हैं, हम जानते थे कि यह एक उच्च स्कोरिंग खेल होने वाला है और हमने प्रतिशत लिया। जिस तरह से रोहित और सूर्यकुमार बल्लेबाजी करते हैं, वह बाहर से राहत देने वाला है। आपको रोहित के फॉर्म के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जब वह अच्छा प्रदर्शन करता है, तो हम जानते हैं कि विपक्ष खेल से बाहर हो जाएगा।”
यह भी पढ़ें: ‘हम थोड़े और रन बना…..’, मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद सामने आई एमएस धोनी की प्रतिक्रिया, बताई हार की वजह
Hardik Pandya ने इस खिलाड़ी की तारीफ
पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे सूर्या की तारीफ करते हुए कहा कि,”जिस तरह से सूर्य ने बल्लेबाजी की वह भी शानदार थी, उस साझेदारी ने (रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की पार्टनरशिप पर) खेल को हमसे दूर कर दिया। हम मूल बातों पर टिके हुए हैं। हम साधारण क्रिकेट खेल रहे हैं और हम अपनी योजनाओं पर टिके हुए हैं। पीछे मुड़कर देखें तो हाँ, तेज़ गेंदबाज़ों ने कुछ रन दिए लेकिन दिन के अंत में, 175-180 का स्कोर औसत से कम था। मुझे लगता है कि हम जीत से बहुत दूर नहीं थे, लेकिन हमें चीजों को एक साथ रखना था।”
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया है। आपको बता दें, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले मेहमान चेन्नई को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी येलो आर्मी ने रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की दमदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे, जिसको एमआई ने अपने घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया। आपकी बता दें, रोहित और सूर्या की दमदार पारी के बदौलत एमआई ने 15.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 177 रन बना दिए और मैच जीत लिया।