Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही हार्दिक पांड्या कर देंगे संन्यास का ऐलान, इस वजह से नहीं खेलेंगे क्रिकेट

Hardik Pandya Will Announce His Retirement As Soon As The Champions Trophy Ends
Hardik Pandya

Hardik Pandya: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए तैयार है। इस मेगा इवेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर भारत यहाँ अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो हिटमैन का करियर संकट में पड़ जाएगा। मगर इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर भी सामने आ रही है। एक भारतीय खिलाड़ी संन्यास लेने का मन बना चुका है और चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही वो इसकी घोषणा कर सकता है।

यह खिलाड़ी लेगा संन्यास

Hardik Pandya

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय स्क्वाड में अपनी खास जगह बना ली है। वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी से किसी भी पल मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं। मगर अब बताया जा रहा है हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खेल के एक प्रारूप को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। आइये आपको इसके पीछे की पूरी वजह बताते हैं –

यह भी पढ़ें: खेल जगत में हुए अनोखा कारनामा, गर्लफ्रेंड की माँ को डेट पर ले गया खिलाड़ी, फिर मचा हंगामा…..

इस प्रारूप को अलविदा कहेंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya

दरअसल, हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया का अगला इंटरनेशनल असाइनमेंट सीधे जून में होगा। उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। माना जा रहा है कि हार्दिक (Hardik Pandya) को इंग्लैंड जाने के लिए कहा जा सकता है। इसलिए यह हरफनमौला खिलाड़ी इससे पहले ही रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने की योजना बना रहा है।

आपको बता दें कि हार्दिक ने 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्होंने फिटनेस को देखते हुए केवल वाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस रखा है।

ऐसा रहा है करियर

Hardik Pandya

31 साल के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जुलाई 2017 में की थी। वहीं, उन्होंने आखिरी मुकाबला लगभग एक साल के बाद सितम्बर 2018 में खेला था। महज एक वर्ष में ही हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने 11 मुकाबलों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किये।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : CSK को लगा बड़ा झटका, 4 करोड़ी खिलाड़ी मैदान में हुआ लहूलुहान, कई महीनों के लिए छोड़ना पड़ेगा क्रिकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version