Posted inक्रिकेट

हार्दिक पांड्या की लगी लॉटरी, मेलबर्न में 6 साल बाद मिला टेस्ट क्रिकेट में मौका, इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

Hardik Pandya Will Return To Test Cricket After 6 Years
Hardik Pandya

Hardik Pandya: धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने नीली जर्सी वाली टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में शानदार आंकड़ें होने के बावजूद हार्दिक (Hardik Pandya) लम्बे समय से इस प्रारूप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। मगर अब मेलबर्न टेस्ट से पहले उनकी किस्मत चमक सकती है। आइये इस विषय को विस्तार से समझते हैं।

6 साल बाद मिला हार्दिक को मौका

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितम्बर 2018 को इंग्लैंड दौरे पर खेला था। इसके बाद लम्बे समय तक रेड बॉल क्रिकेट में उनकी वापसी की चर्चा हुई। मगर उन्हें कभी स्क्वाड में शामिल नहीं किया जा सके। इसके पीछे की मुख्य वजह हार्दिक को फिटनेस को बताया गया। लेकिन अब यह हरफनमौला खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक है और लगातार मैच खेल रहा है। ऐसे में 6 साल बाद वे टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI मैच खेलेगा भारत, रोहित-विराट होंगे बाहर, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका

मेलबर्न टेस्ट में मचाएंगे धमाल

Hardik Pandya

टीम इंडिया को इस समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की सख्त जरुरत है, जो तेज गेंदबाजी के साथ – साथ बल्ले से भी धमाल मचा सकते हैं। हार्दिक ने टी20 क्रिकेट में हाल के समय में लगातार लगभग 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी की है। ऐसे में वे ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वे काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

हार्दिक के विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए नितीश कुमार रेड्डी अब तक बल्ले से तो सफल रहे हैं, लेकिन गेंदबाजी में वो उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं।

शानदार हैं हार्दिक के आंकड़ें

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब तक खेले 11 टेस्ट मैचों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्हें 17 सफलताएं मिली। इसके अलावा पांड्या ने 86 वनडे में 1769 रन बनाने के साथ – साथ 84 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, 109 टी20 में उनके नाम 1700 रन और 89 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टैस्ट मैचों से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, खेल चुका है ढेरों टेस्ट मैच

Exit mobile version