Posted inक्रिकेट

एक फोन कॉल की वजह से अधूरी रह गई टिक टॉकर Hareem Shah की लिप सर्जरी, अब छुपाना पड़ रहा है चेहरा

Hareem Shah

बॉलीवुड में खुद की पर्सनेलिटी को बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस अपने लुक्स का खासतौर पर ध्यान रखती हैं। कई ऐसी एक्ट्रेस देखी गई है जिन्होंने अपनी लिप सर्जरी तक करवाई हैं। वहीं अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें पाकिस्तान की एक जानी-मानी टिक टॉकर हरीम शाह (Hareem Shah) आधी लिप सर्जरी करवाकर सड़कों पर घूम रही हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे हरीम शाह (Hareem Shah) ने लिप सर्जरी को पूरा क्यों नहीं करवाया, वजह जान आप हैरान हो जाएंगे।

टिक टॉकर Hareem Shah ने कराई आधी लिप सर्जरी

दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी टिक टॉकर हरीम शाह (Hareem Shah) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी अधूरी लिप सर्जरी का नतीजा साफ झलक रहा है। उनके एक तरफ के होंठ सूजे नजर आ रहे हैं। ये वीडियो खुद हरीम शाम ने ट्विटर पर शेयर की है। जिसमें हरीम अपनी अधूरी सर्जरी की कहानी सबको बताती हुई नजर आ रही है। आइये जानते है हरीम ने इसके पीछे की वजह क्या बताई।

एक कॉल ने बिगाड़ा मामला

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें हरीम (Hareem Shah) के एक तरफ के होंठ सूजे हुए नजर आ रहे हैं। हरीम ने ट्विटर पर अपनी इस अधूरी सर्जरी की कहानी को भी बताया है।  हरीम ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा- ‘लिप फिलर सर्जरी के लिए एक क्लीनिक में गई थीं, लेकिन पाकिस्तान से आई एक कॉल के चलते उन्हें यह सर्जरी बीच में ही छोड़कर बाहर आना पड़ा।’

हरीम शाह ने बताया कि उन्हें एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि एफआईए (संघीय जांच एजेंसी) ने उनके सभी बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है। इस कॉल ने हरीम शाह की टेंशन बढ़ा दी और उन्होंने ट्रीटमेंट को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही है जांच

बता दें पाकिस्तान की जांच एजेंसी एफआईए हरीम शाह (Hareem Shah) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। हरीम शाह ने दावा किया था कि उन्होंने बड़ी मात्रा में नकदी के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की है। अपने वीडियो में शाह को ब्रिटिश पाउंड की दो गड्डियों के साथ बैठे देखा गया था। नोटों को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर हरीम ने कहा था कि यह पहली बार है जब इतनी ‘बड़ी रकम’ के साथ वह पाकिस्तान से लंदन आई हैं। इसके बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है।

खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी

दरअसल कुछ समय पहले हरीम शाह ने खुद ये वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू कर दी गई। पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की वेबसाइट के अनुसार कोई भी यात्री कितनी भी विदेशी मुद्रा को पाकिस्तान में ला सकता है लेकिन बिना अनुमति के सिर्फ 10 हजार डॉलर विदेशी मुद्रा ही बाहर लेकर जा सकता है। इस तरह से हरीम शाह खुद की वीडियो की वजह से बुरी तरह से फंसी हुई हैं।

Exit mobile version