Posted inक्रिकेट

“तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे” PSL जीतने के बाद हारिस राउफ ने घमंड में वाघा बॉर्डर पर तिरंगे के आगे खिंचवाई फोटो, तो भारतीय फैंस ने लगाई फटकार

&Quot;तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे&Quot; Psl जीतने के बाद हारिस राउफ ने घमंड में वाघा बॉर्डर पर तिरंगे के आगे खिंचवाई फोटो, तो भारतीय फैंस ने लगाई फटकार
"तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे" PSL जीतने के बाद हारिस राउफ ने घमंड में वाघा बॉर्डर पर तिरंगे के आगे खिंचवाई फोटो, तो भारतीय फैंस ने लगाई फटकार

बीते दिन पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की टीम ने मुल्तान सुल्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पीएसएल के इतिहास में यह लगातार दूसरा मौका था जब लाहौर कलंदर्स की टीम पीएसएल की चैंपियन बनी हो। बता दें कि दोनों बार ही इस टीम की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में थी।

इसी बीच इस टीम के अहम खिलाड़ी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) ने खास अंदाज में जीत का जश्न मनाया। दरअसल हारिस राउफ (Haris Rauf) पीएसएल ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर गए थे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वजह से हारिस राउफ (Haris Rauf) को भारतीय फैंस जमकर खरी खोटी भी सुना रहे हैं।

हारिस राउफ से क्या हुई भूल?

“तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे” Haris Rauf ने भारत के झंडे के साथ इस शर्मनाक हरकत तो दिया अंजाम,सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस ने जमकर धोया

लाहौर कलंदर्स की टीम के सिर पिछले दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का ताज आया। शाहीन अफरीदी ने फ्रंट से नेतृत्व करते हुए अपनी टीम को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत दिला दी। इसी बीच उनकी टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हारिस राउफ (Haris Rauf) पीएसएल ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर जीत का जश्न मनाने के लिए पहुंचे। लाहौर कलंदर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया था जिसमें हारिस राउफ (Haris Rauf) नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हारिस राउफ (Haris Rauf) के पीछे भारत का तिरंगा दिखाई दे रहा है जिसके कारण भारतीय प्रशंसक उन्हें जमकर बुरा भला कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही भारी ट्रोलिंग

https://twitter.com/rkprishi2/status/1638944889445425159?s=20

https://twitter.com/natumjanonahum8/status/1639273700288593928?s=20

 

यह भी पढ़ें: “सूर्य फिर से उदय होगा” सूर्यकुमार यादव के बचाव में उतरे युवराज सिंह, कहा – “एक बार फिर से उनकी वापसी शानदार होगी”

मोहम्मद नबी के तूफान ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, अफगानिस्तान ने पहले 92 पर किया ढेर, फिर 6 विकेटों से जीता मैच

Exit mobile version