बीते दिन पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की टीम ने मुल्तान सुल्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पीएसएल के इतिहास में यह लगातार दूसरा मौका था जब लाहौर कलंदर्स की टीम पीएसएल की चैंपियन बनी हो। बता दें कि दोनों बार ही इस टीम की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में थी।
इसी बीच इस टीम के अहम खिलाड़ी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) ने खास अंदाज में जीत का जश्न मनाया। दरअसल हारिस राउफ (Haris Rauf) पीएसएल ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर गए थे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वजह से हारिस राउफ (Haris Rauf) को भारतीय फैंस जमकर खरी खोटी भी सुना रहे हैं।
हारिस राउफ से क्या हुई भूल?
लाहौर कलंदर्स की टीम के सिर पिछले दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का ताज आया। शाहीन अफरीदी ने फ्रंट से नेतृत्व करते हुए अपनी टीम को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत दिला दी। इसी बीच उनकी टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हारिस राउफ (Haris Rauf) पीएसएल ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर जीत का जश्न मनाने के लिए पहुंचे। लाहौर कलंदर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया था जिसमें हारिस राउफ (Haris Rauf) नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हारिस राउफ (Haris Rauf) के पीछे भारत का तिरंगा दिखाई दे रहा है जिसके कारण भारतीय प्रशंसक उन्हें जमकर बुरा भला कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही भारी ट्रोलिंग
What is India's flag doing in background
— Endless Endeavour (@EndlessEndeavo2) March 23, 2023
Ye Mera 🇮🇳 Pechy Kia Kr raha hai
— ✨ سَـنـگچُـور (@SANGCH0OR) March 23, 2023
Tum be-wagah 🇮🇳 ko yeh tamasha dikhane aa gaye,
Udhar padosi 🇦🇫 tumhari durand maar gaya!https://t.co/CxUpTmIsV9— || हिंदुस्थान || (@vyangyanik) March 25, 2023
Apni khud ki domestic league jitne par ye itne bawle ho rahe hai, agar glti se koi ICC trophy jit le to khushi khushi main poora mulk hi uda de ye log
— Brigadier Pratap 🇮🇳 (@Brigadier_RPS) March 23, 2023
https://twitter.com/rkprishi2/status/1638944889445425159?s=20
https://twitter.com/natumjanonahum8/status/1639273700288593928?s=20
ये आटा खरीदने के पैसो के लिए अपनी ट्रॉफी भारत को बेचने आया है। 😎
— Rajesh Choudhary (@rajeshnagour) March 24, 2023
Indian flag?
— Ali (@BabarAz00360843) March 23, 2023
यह भी पढ़ें: “सूर्य फिर से उदय होगा” सूर्यकुमार यादव के बचाव में उतरे युवराज सिंह, कहा – “एक बार फिर से उनकी वापसी शानदार होगी”