Posted inक्रिकेट

फैन को सड़क के बीच मारने लगे हारिस रऊफ, तो पत्नी का भी सरेआम बनाया तमाशा, हाथापाई का VIDEO वायरल  

Haris-Rauf-Was-Seen-Creating-Ruckus-On-The-Road-With-His-Wife-Video-Went-Viral

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अच्छा नहीं रहा। वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए और उन्हें सुपर 8 में जाने का मौका नहीं मिला। हरी जर्सी वाली टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में यूएसए जैसी तुलनात्मक रूप से कमजोर टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत ने भी उन्हें धूल चटा दी। इन दो हारों के साथ पाकिस्तान का टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का सपना भी टूट गया। उन्होंने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच खेला। इसी बीच इंटरनेट पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) की एक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है।

Haris Rauf का वीडियो आया सामने

Haris Rauf

पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में औसत रहा। मगर टीम के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें भी फैंस के गुस्से और नफ़रत का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हारिस सड़क के किनारे हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं। हारिस के साथ उनकी पत्नी भी नजर आ रही हैं, लेकिन पाकिस्तान खिलाड़ी सभी मर्यादाओं को तार तार करता हुआ फैंस के साथ झगड़ा करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लीक हुई टीम इंडिया, सूर्या कप्तान बने, तो इन 15 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

फैंस से भिड़े Haris Rauf

Haris Rauf

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) अपनी पत्नी के साथ सड़क के किनारे घूम रहे हैं। इसी बीच कुछ पाकिस्तानी फैंस वहां आ जाते हैं और हारिस को कुछ कहते हैं, जिसे सुनते ही खिलाड़ी अपना आपा खो बैठता है और भागकर प्रशंसकों पर टूट पड़ता है। इस दौरान हारिस की बीवी उन्हें रोकने की काफी कोशिश करती हैं, लेकिन वे अपनी पत्नी को धक्का देकर फैंस पर झपट पड़ते हैं। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और आप भी इसे नीचे देख सकते हैं।

ऐसा रहा Haris Rauf का प्रदर्शन

Haris Rauf

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हारिस रऊफ का प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने भारत के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए। मगर यूएसए, कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ उनकी गेंदबाजी में वे धार नजर नहीं आई। टूर्नामेंट में खेले कुल 4 मैचों में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए।

30 साल के हारिस ने पाकिस्तान के लिए खेले 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20.94 की औसत और 8.16 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 102 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत होंगे सुपर-8 में मुकाबले से बाहर! ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस, खेल चुका है 25 मैच

Exit mobile version