“म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?” Harmanpreet Kaur ने खेली WPL में जड़ी फिफ्टी, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼
आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग में से एक है । आईपीएल के बाद अब बीसीसीआई ने WPL यानी विमेंस आईपीएल का भी फैसला लिया गया। वहीं, इस समय विमेंस क्रिकेट में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है । इस लीग में आईपीएल के तरह ही वर्ल्ड के सभी बड़े- बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे । बता दे इस लीग का पहला मुकाबला शनिवार 4 मार्च को मुंबई के डॉक्टर डाय पटेल स्टेडियम में खेला गया।
जिसमें भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया। साथ ही उन्होंने एक शानदार पारी भी खेली। उनकी ऐसी बैंटिंग देखकर फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दें रहे हैं।
WPL में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनी Harmanpreet kaur
WPL में 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जिएंट का पहला मैच खेला गया जिसमें गुजरात के कप्तान बेथ मुनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहला दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने आई। भारतीय टीम के कप्तान ने अपनी पारी में पहले ही गेंद से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दी । उन्होंने 30 गेंदों में 11 चौकों के मदद से 65 रनों की पारी खेली और इसी के साथ WPL में पहला अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई ।
साल 2008 में जब आईपीएल का शुरुआत हुआ था तब पहला मैच में ब्रैंडन मैक्कुलम ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों की पारी खेले थे । हरमनप्रीत कौर के WPL के पहले मैच में इस पारी के कारण लोग सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ब्रैंडन मैक्कुलम से करने लगे । हरमनप्रीत के इस पारी पर सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल दिखाई दी ट्विटर पर लोगो ने उनके तारीफ़ का फूल बिछा दिया ।
सोशल मीडिया पर फैंस बने हरमनप्रीत कौर के दीवाने
1st 50+ Scores in IPL
Mens – Brendon McCullum (32b)
Women’s – Harmanpreet Kaur (22b)*#WomensPremierLeague— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 4, 2023
When the ICC Women’s T20 World Cup became a standalone event in 2018, Harmanpreet Kaur got it underway with a century.
When the Women’s Premier League, another opening night for a big stage, she is setting it alight again. https://t.co/lAxqUO8lmL pic.twitter.com/V5yfO6ZaN2
— Vinayakk (@vinayakkm) March 4, 2023
Harmanpreet Kaur 💙
That’s it, that’s the tweet!#OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #GGvMI
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
Harmanpreet Kaur is doing exactly what Brendon McCullum did during the inaugural #IPL in 2008.
This knock from her will create the same impact on the #WPL as it did for the IPL.#WPL2023 #TATAWPL— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 4, 2023
Harmanpreet Kaur hit seven consecutive balls for boundaries. #WPL2023 #GGvMI
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) March 4, 2023
Oh my Captain 🤗 #HarmanpreetKaur #WPL2023
— मोनू (@HarryIsBest07) March 5, 2023
ये तो सिर्फ इंडिया के लिए खेलते वक्त ही फ्लॉप होते है यहां तो 7 four in a row भी लगा दिया।
– Harmanpreet Kaur
— Bhawani Shankar (@bssarswa900) March 5, 2023
https://twitter.com/zeeshankhan786A/status/1632154834169380864?s=20
I had a dream that I met Harmanpreet Kaur (and the whole @mipaltan WPL team) then I woke up and saw a dominant victory 💪 #WPL2023 #OneFamily #MumbaiIndians
— bekdrake (@bek_35) March 4, 2023