विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 (WPL 2023) के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को कुल 7 विकेट से मात दे दी। ये खिताबी मुकाबला था और इसे जीतकर वह वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की ट्रॉफी पाने वाली पहली टीम भी बन गई है। इस जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने इसके बाद अपने एक बयान में कहा कि हम सालों से इसका इंतजार कर रहे थे।
कौर ने बताई ये बातें
विजेता टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि,
यह एक बेहतरीन अनुभव रहा, हम इतने सालों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। सभी ने पूरे ड्रेसिंग रूम में इसका खूब आनंद लिया। यह एक सपने की तरह ही लगता है, यहां सभी के लिए। इतने सारे लोग पूछ रहे थे कि WPL आखिर कब आएगा और वह दिन यहाँ है, और हम सभी बहुत खुश और गर्वित हैं।
मुझे यह भी लगता है कि एक लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप होने से हमें वहां जरूर ही जाना था और साबित भी करना था। टीम के सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से खुशी भी है। मुझे लगता है कि पॉजिटिव रहना महत्वपूर्ण है, हम अपने पक्ष में जाने वाले पूर्ण टॉस के साथ ही भाग्यशाली ही थे।”
मैं आज यहाँ खड़ी हूँ- कौर
गौरतलब है कि विजेता टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक खास पल है, मैं एक लंबे समय से ही इसका इंतजार कर रही हूं और आज मुझे पता है कि इसे जीतना (हंसते हुए) कैसा लगता है। शानदार अनुभव तथा अगले साल का इंतजार भी।
(कोचों को लेकर) हम सकारात्मक होने के बारे में बात करते ही रहते हैं, और हमने अपनी सभी योजनाओं को वास्तव में अच्छी तरह से निष्पादित भी किया था और यही कारण है कि मैं आज यहां खड़ी हूं (ट्रॉफी के साथ)। दरअसल मुंबई ने इस सीजन में अपने शुरू के 5 मैचों में लगातार जीत हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें:- Sa vs Wi : एक ही मैच में बन गए 518 रन, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रचा इतिहास, लगे 30 से ज्यादा सिक्स