Posted inक्रिकेट

Video : “किस्मत है..” स्टंप पर लगी गेंद, तो यूपी वॉरियर्स ने मनाया जश्न, लेकिन आउट होने से बची हरमनप्रीत कौर, तो खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Video : &Quot;किस्मत है..&Quot; स्टंप पर लगी गेंद, तो यूपी वॉरियर्स ने मनाया जश्न, लेकिन आउट होने से बची हरमनप्रीत कौर, तो खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन
Video : "किस्मत है.." स्टंप पर लगी गेंद, तो यूपी वॉरियर्स ने मनाया जश्न, लेकिन आउट होने से बची हरमनप्रीत कौर, तो खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Harmanpreet Kaur: विमेंस आईपीएल (WPL) के पहले सीजन में कल मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने अपने दबदबा को बरकरार रखते हुए यूपी वॉरियर्स को 8 विकेटों से हरा दिया । इसी मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जिसमें गेंद विकेट पर तो लगी मगर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आउट होने से बाल बाल बच गई । लोग इसमें हरमनप्रीत कौर के किस्मत की खूब तारीफ कर रहे है।

Harmanpreet Kaur की अगुवाई में मुंबई इंडियंस टॉप पर

Video : “किस्मत है..” स्टंप पर लगी गेंद, तो यूपी वॉरियर्स ने मनाया जश्न, लेकिन आउट होने से बची हरमनप्रीत कौर, तो खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन

विमेंस आईपीएल के पहले संस्करण में ही मुंबई इंडियंस ने अपना दबदबा कायम कर लिया है । अभी तक मुंबई इंडियंस ने 4 मैच खेला और 4 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने काफी अच्छे मार्जिन से जीत हासिल की है । मुंबई इंडियंस ने ना केवल मैच जीते है बल्कि उन्होंने इन मैचों को काफी एकतरफा तरीके से जीता है । वो इस समय 4 मैच में 4 जीत के 8 पॉइंट्स के साथ इस विमेंस आईपीएल के टेबल टॉप पर है । इसमें टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर , नटालिए साइवर  , हैली मैथ्यूज और सईका इश्क्ये का प्रदर्शन बहुत शानदार था ।

यूपी वॉरियर्स के साथ मैच के 11वे ओवर में घटी ये घटना

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच कल गए रविवार को इस मुकाबले के दौरान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी कर रही थी तब ही अंजली सेरवानी पारी की 11वा ओवर करने आई जिसका तीसरा गेंद सीधा हरमनप्रीत कौर को चकमा देकर विकेट पर लगी जिससे टीम की कप्तान और विकेटकीपर एलेक्स हेली खुशी से झूम उठी मगर दूसरे पल जब उन्होंने नीचे देखा तो गिल्ली ने हटी थी जिसके कारण हरमनप्रीत कौर बाल बाल आउट होने से बच गई । लोग इस वीडियो को देख ‘ किस्मत हो तो ऐसी ‘ कमेंट कर रहें है।

जीवनदान का कौर ने उठाया पूरा लाभ

Video : “किस्मत है..” स्टंप पर लगी गेंद, तो यूपी वॉरियर्स ने मनाया जश्न, लेकिन आउट होने से बची हरमनप्रीत कौर, तो खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन

पारी के 11वे ओवर के दौरान जब हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी कर रही थी तब वो 7 रन बनाकर खेल रही थी मगर इस जीवनदान के बाद वो भी काफी अच्छी लय में आ गई और अपनी टीम को जीत दिला दिया । हरमनप्रीत कौर ने कल यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 33 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के मदद से 53 रनो की नाबाद पारी खेली और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई । इसी प्रदर्शन के कारण हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया ।

 

इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: शतक जड़ने के बाद आउट हुए शुभमन, तो गुस्साए गिल ने लाइव मैच में की कायराना हरकत

IND vs AUS: कोहली ने ‘विराट’ पारी खेलकर रच डाला इतिहास, अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन बने 10 बड़े रिकॉर्ड

Exit mobile version