VIDEO: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अंजुम के गले लगकर फूट – फूट कर रोई Harmanpreet Kaur, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक वीडियो ∼
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गई हैं। उसे टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान तबीयत खराब होने के बावजूद मैदान पर बल्ले से शानदार पारी खेलने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) मैच के बाद अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सकीं और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) से लगे लगकर फूट-फूटकर रोती दिखाई दी।
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) के इन भावुक पलों को कैमरे में भी कैद कर लिया गया। इस मोमेंट का वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कौर अपने सीनियर साथी और टूर्नामेंट में हिंदी कॉमेंट्री कर रहीं अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) से गले मिलकर फूट-फूटकर रो रही थीं। वहीं दूसरी ओर, अंजुम का भी कुछ ऐसा ही हाल देखाई दे रहा था।
जब भारतीय टीम हारी तो वह इतनी दुख के मारे इमोशनल हो गईं कि उस दौरान उनके मुंह से कोई शब्द भी नहीं फूट रहे थे। अंजुम चोपड़ा लगातार पलकों को झपकाते हुए अपने आंसूओं को रोकने का प्रयास कर रही थीं। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के बारे में जब उनसे पूछा गया तो अंजुम कहा कि वह सिर्फ अपनी कप्तान हरमनप्रीत को दिलासा देना चाहती थीं। वह इमोशनल सपोर्ट करना चाहती थीं।
यह मोमेंट गमगीन था- अंजुम
इन भावुक पलों पर बोलते हुए अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने कहा कि यह मोमेंट गमगीन था। हम लोग चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें लेकिन, खुद पर काबू नहीं रख सकते हैं। मैच में यदि 5 रन भी कम होते तब शायद भारतीय टीम के लिए रिजल्ट कुछ और होता। वहीं, इस मैच में हरमन की तबीयत खराब थी।
लेकिन, इसके बावजूद वह मैदान पर उतरीं। मगर कोई अन्य मैच होता तो शायद वह मैच नहीं खेलतीं। परंतु, यह सेमीफाइनल था। वह इस मैच से पीछे नहीं हट सकती थीं। बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने मैच में शानदार अर्धशतक ठोका, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से वे रन आउट हो गई।
इसे भी पढ़ें:- Ind vs Aus: भारतीय टीम को एक बार फिर से सेमीफाइनल में मिली हार, एक रन आउट से बदली किस्मत, देखें मैच की रिपोर्ट