Posted inक्रिकेट

WPL ट्रॉफी जीतने के बाद हरमप्रीत कौर एंड कंपनी हुई मालामाल तो, दिल्ली-यूपी समेत इन 10 खिलाड़ियों पर भी BCCI हुई मेहरबान

Wpl ट्रॉफी जीतने के बाद हरमप्रीत कौर एंड कंपनी हुई मालामाल तो, दिल्ली-यूपी समेत इन 10 खिलाड़ियों पर भी Bcci हुई मेहरबान
WPL ट्रॉफी जीतने के बाद हरमप्रीत कौर एंड कंपनी हुई मालामाल तो, दिल्ली-यूपी समेत इन 10 खिलाड़ियों पर भी BCCI हुई मेहरबान

WPL 2023 : रविवार 26 मार्च को महिला प्रीमियम लीग का समापन बेहद ही शानदार तरीके से हुआ। मुंबई में खेले गए आखिरी मैच में MI ने दिल्ली कैपिटल को हराकर विमेंस आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद नीता अंबानी की टीम ने शानदार तरीके से जीत का जश्न मनाया। बहरहाल, पहले विमेंस आईपीएल लीग की सफलता को देखते हुए अगले साल भी आयोजन करने का फैसला किया है। बहरहाल, मुंबई की इस जीत के बाद BCCI ने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर दी है। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इनामी राशि दी गई है…..

फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिया दिल्ली कैपिटल को मात

Wpl ट्रॉफी जीतने के बाद हरमप्रीत कौर एंड कंपनी हुई मालामाल तो, दिल्ली-यूपी समेत इन 10 खिलाड़ियों पर भी Bcci हुई मेहरबान

विमेंस आईपीएल 2023 ( WPL 2023 ) का फाइनल कल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया जहां दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी विकेट के 53 रनो की साझेदारी के मदद से मात्र 132 रन ही बना पाई जिसका पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम नटालिया साइवर के नाबाद 60 रनो के पारी के मदद से मैच में 7 विकेटों से जीत हासिल कर ली । इसी जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम पहली विमेंस आईपीएल की विजेता बन गई ।

मुंबई इंडियंस के टीम को मिला इतना रुपया

Wpl ट्रॉफी जीतने के बाद हरमप्रीत कौर एंड कंपनी हुई मालामाल तो, दिल्ली-यूपी समेत इन 10 खिलाड़ियों पर भी Bcci हुई मेहरबान

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्रॉफी के साथ साथ 6 करोड़ रुपए भी अपने नाम कर ली । वहीं अगर बाकी टीमों के प्राइज मनी की बात करे तो रनर अप रही दिल्ली कैपिटल की टीम को 3 करोड़ रुपए इनाम में दिए गए । विमेंस आईपीएल में दिया गायक इनाम आईपीएल के मुताबिक काफी कम है पिछले साल गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपए इनाम में दिए गए था3 वहीं उपविजेता रही राजस्थान रॉयल को 13.5 करोड़ रुपए इनाम में दिए गए थे ।टीमों के अलावा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाली खिलाड़ियों को भी इनाम दिया गया।

WPL 2023 में इन खिलाड़ियों को मिला इनाम

ब्रेबोर्न में खेले गए फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए नटालिया साइवर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया और 3 लाख रुपया भी दिया गया । पूरे सीजन में पावर हिटिंग करने के लिए सोफी डिवाइन पॉवरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड से नवाजा गया साथ में पांच लाख रुपया इनाम में दिया गया।  इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज यशिका भाटिया को दिया गया । उन्हे भी 5 लाख रुपया इनाम में दिया गया।  कैच ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर को दिया गया साथ में उन्हे 5 लाख रुपया भी इनाम में दिया गया । सबसे ज्यादा विकेट यानी पर्पल कैप का अवॉर्ड हेली मैथ्यूज को दिया गया इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया । ऑरेंज कैप का अवॉर्ड दिल्ली कैपिटल के कप्तान मेग लैनिंग को दिया गया ।

 यहां देखें प्राइज मनी जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

 

 

इसे भी पढ़ें:- Sa vs Wi : एक ही मैच में बन गए 518 रन, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रचा इतिहास, लगे 30 से ज्यादा सिक्स

फाइनल में कप्तानी और बल्लेबाजी से चमकी हरमनप्रीत कौर, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेटों से रौंदकर मुंबई बनी WPL चैंपियन

Exit mobile version