VIDEO: 809 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक अपनी गलती से हुए रन आउट, तो जो रूट ने पकड़ लिया अपना माथा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो∼
भारत से कोसों दूर वेलिंग्टन में चल रहे टेस्ट में ये क्या हो गया है। जिस अंग्रेज बल्लेबाज के बल्ले पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा था, उसका खेल मात्र 2 मिनट में ही खत्म हो गया। बल्लेबाज का खेल खत्म हुआ उससे भी ज्यादा चौंका देने वाली बात तो वो तरीका है, जिस अंदाज में वो आउट हुआ है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) की, जिन्होंने पहली ही पारी में 186 रन का बड़ा स्कोर किया था और कई भारतीय दिग्गजों के रिकॉर्ड को भी चैलेंज किया था। हालाँकि, इस मैच को इंग्लैंड 1 रन से हार गई। वहीं, दूसरे मैच में वह बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए। जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिना खाता खोले आउट हुए बल्लेबाज
वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम के सामने जीत के लिए कुल 258 रन का लक्ष्य रखा। इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के 4 विकेट मात्र 80 रन पर गिर चुके थे। ऐसे में क्रीज पर पहली पारी के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) के कदम पड़े। न्यूजीलैंड की टीम इस दौरान बहुत ही टेंशन में थी, खासकर जिस तरह की प्रचंड फॉर्म में हैरी ब्रूक थे उससे।
लेकिन, वो कहते हैं ना क्रिकेट में कब बाजी दूसरी टीम की तरफ पलट जाए, इस बारे में कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही यहां पर भी हो गया। दरअसल इंग्लैंड का स्कोर अभी 80 रन पर ही रुक हुआ था। ब्रूक को क्रीज पर उतरे मात्र 2 ही मिनट हुए थे। तभी एक सिंगल के चक्कर नादानी भरे अंदाज में वो रन आउट हो गए। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोंटी पनेसर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की
आपको बताते चलें कि जब ब्रूक क्रीज पर आए तब जो रूट ने शॉट खेलकर उनको सिंगल लेने के लिए कॉल दी और वे भी बिना सोचे भाग खड़े हुए। जिसका खामियाजा उनको विकेट से गंवाया। हालाँकि, इसके बावजूद भी उन्होंने मोंटी पनेसर के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल हैरी ब्रूक (Harry Brook) बिना गेंद खेले आउट हो गए और “डायमंड डक” का शिकार हुए हैं। ब्रूक से पहले वर्ष 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के मोंटी पनेसर बिना कोई गेंद खेले ही रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटे थे। तब पनेसर के नाम डायमंड डक वाला शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था और अब 2023 में हैरी के यह दर्ज हुआ है।
इसे भी पढ़ें:- राशिद खान ने धोनी स्टाइल में जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, 99 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद, वायरल हुआ VIDEO