IPL 2022: T20 क्रिकेट में एक गेंदबाज़ को 6 रन प्रति ओवर से कम रन देता है तो वो भी एक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कहा जाता है लेकिन अगर किसी ओवर में आप एक भी रन न दे तो यह बहुत बड़ी बात होती है. T20 वैसे भी बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है जिसमे सुपर स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाये जाते है. तो ऐसे में मेडन ओवर मैच में फेकना बहुत ही बेहतर बात है. IPL 2022 की बात करे तो इसमें कल के मैच में आपको एक बहुत ही शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है.
हर्षल पटेल ने किया दुर्लभ कारनामा
जी हाँ, कल हुए KKR vs RCB के मैच में बैंगलोर की तरफ से गेंबाज़ी करते हुए Harshal पटेल ने एक बहुत ही शानदार रिकॉर्ड बना दिया है. IPL 2022 में हर्शल ने मैच में एक नहीं बल्कि दो ओवर मेंडन डाले है और वो भी लगातार. बैंगलोर की तरफ से बोलिंग करने आये हर्शल ने 12 वें ओवर में आंद्रे रसेल और सैम बिल्लिंग्स को बोलिंग की. इस ओवर में पटेल ने बिलिंग के विकेट के साथ एक भी रन खर्च नहीं किया. इसके बाद हर्शल ने 14वें ओवर में भी आंद्रे रसेल के विकेट के साथ मेंडन को ओवर फेंका.
सिराज भी कर चुके है यह कमाल
IPL के इतिहास मेंअभी तक सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है की एक मैच में एक ही बॉलर ने दो मेंडन ओवर किये हो. आपको हम बता दें की आईपीएल में RCB के ही एक और गेंदबाज़ ने ऐसा कमाल किया है. सिराज ने यह कमाल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ ही प्राप्त ही थी. हर्शल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपने की साथी सिराज की बराबरी कर ली है.
इतने मेंडन ओवर फेकनें का है रिकॉर्ड
अगर हम आईपीएल में अभी तक के मेडेन ओवरों की बात करे तो लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है इंडिया के पूर्व बॉलर प्रवीण कुमार का. प्रवीण ने 119 आईपीएल मैचों में 90 विकेट लिए है. इसके साथ उन्होंने गुजरात लायंस, पंजाब, मुंबई इंडियन, सनराइज हैदराबाद और बैंगलोर की तरफ से बोलिंग करते हुए 14 बार मेंडन ओवर फेकें है.
इसके बाद इरफ़ान पठान ने भी अपने 103 मैच में 10 बार मेडेन ओवर डाले है और लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तथा भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक के 133 मैचों में 9 ओवर डाल कर लिस्ट में अपनी जगह बनायीं है.
यह भी पढ़िए:
IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक
20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला ही नाम
IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है