Posted inक्रिकेट

हर्षित राणा और वरूण चक्रवर्ती की हुई चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री, इन 2 खिलाड़ियों को किया रिप्लेस

Harshit Rana And Varun Chakraborty Entered The Champions Trophy, Replaced These 2 Players

Champions Trophy : कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज होने वाला है। इससे पहले सभी टीमें पूरे जोरों-शोरों से इसकी तैयारी में लगी हुई है। लेकिन वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) से बाहर होते जा रहे है।

इसके चलते टीम में अब युवा खिलाड़ी हर्षित और वरुण को एंट्री दी गई है। दो खिलाड़ियों के बाहर होने के चलते इन दोनों को टीम में जगह मिली है।

कौन हुए Champions Trophy से बाहर?

जी हाँ, भारतीय टीम के दो खिलाड़ी बाहर हो चुके है इसके बाद ही हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह मिली है। ये दो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है। बुमराह इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं, जबकि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर कर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला

इसके बाद ही टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में इन दोनों खिलाड़ियों का ना खेलना भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

क्यों हुए जसप्रीत बुमराह बाहर?

बताया जा रहा है कि बुमराह चोटिल है और इसके चलते वह जल्द ही रिकवरी नहीं कर सकते है। इसके चलते ही बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिला है। बता दें बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुई टेस्ट सीरीज में ही घायल हो गए थे। इसके बाद से ही वह इलाज पर चल रहे थे। लेकिन माना जा रहा था कि वह जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए आएँगे। लेकिन आखिरी मौके पर ऐसा नहीं हो सका और वह बाहर हुए।

यशस्वी क्यों हुए टीम से बाहर?

वहीं, बात करें यशस्वी कि तो वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में नहीं खेले थे। वहीं इसके बाद चयनकर्ताओं ने इसके बाद उन्हें अनफिट घोषित करते हुए टीम से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए बाहर कर दिया है। उनके जगह टीम में अब वरुण को शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत की जगह टीम हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

कैसी है Champions Trophy के लिए भारतीय टीम?

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती नजर आएँगे।

यह भी पढ़ें : फैंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के साथ ये 4 दिग्गज खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुए बाहर

Exit mobile version