Posted inक्रिकेट

‘खुद ही फैसला कर लेते हैं…..’ CSK पर बोझ बन गए हैं एमएस धोनी? चेन्नई के कोच का बड़ा खुलासा

Has-Ms-Dhoni-Become-A-Burden-On-Csk-Chennais-Coach-Made-A-Big-Revelation

MS Dhoni: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। लेकिन इस सीजन आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स लगातार संघर्ष करते नजर आ रही है। आपको बता दें, सीएसके इस सीजन लगातार दो मैच हार गई है। जिसका कारण एमएस धोनी (MS Dhoni) का बैटिंग क्रम माना जा रहा है। लोग उनके बैटिंग क्रम को लेकर उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इन सब के बीच सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

CSK पर बोझ बने MS Dhoni!

दरअसल इन दिनों एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने बैटिंग क्रम को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे है। कई लोगों का मानना है कि धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का रहे है जिसकी वजह से ही सीएसके को हार का सामना करना पड़ रहा है। इन सब के बीच धोनी के सीएसके पर बोझ बनने के सवाल पर हेड कोच फ्लेमिंग ने कहा कि,“मैंने यह पिछले साल भी कहा था, हमारे लिए धोनी की अहमियत बहुत ज्यादा है। वो एक लीडर हैं और विकेटकीपिंग की दृष्टि से भी उनका रोल बेहद अहम है। उन्हें 9वें-10वें ओवर में भेजना, ऐसा शायद ही उन्होंने कभी किया होगा। इसलिए 13-14 ओवरों के नजरिए से देखिए, धोनी उस हिसाब से आंकलन करते हैं कि कौन खेल रहा है?”

यह भी पढ़ें: 2 मैचों में CSK की हार का कारण बन चुका है ये खिलाड़ी, अपनी मर्जी से खेल रहा IPL 2025

हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा

आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस हार पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni)  को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, धोनी के घुटने अब जवाब देने लगे हैं और उनके लिए निरंतर 10 ओवरों तक बल्लेबाजी कर पाना संभव नहीं है। यह उनके निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने का एक मुख्य कारण है।

फ्लेमिंग ने आगे कहा कि, “धोनी खुद अपने बल्लेबाजी क्रम पर फैसला लेते हैं। उनका शरीर और घुटने उतने स्वस्थ नहीं हैं, जितने पहले हुआ करते थे। वो ठीक से चल फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें दिक्कतें महसूस होने लगी हैं। वो पूरे जोश के साथ 10 ओवरों तक बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं है। इसलिए धोनी परिस्थिति अनुसार आंकलन करते हैं कि वो टीम के लिए क्या कर सकते हैं। राजस्थान के खिलाफ मैच में वो ऊपर बैटिंग करने आए और वो मौका आने पर अन्य बल्लेबाजों को मौका देते रहते हैं।”

यह भी पढ़ें: लगातार 2 हार के बाद नीता अंबानी का बड़ा फैसला, हार्दिक की जगह इस दिग्गज को बना सकती हैं मुंबई का कप्तान

Exit mobile version