Posted inक्रिकेट

धनश्री को छोड़ा और कर ली दूसरी सगाई, युजवेंद्र चहल की नई मिस्ट्री गर्ल कौन है? ऋषभ पंत ने कर दिया खुलासा

He-Left-Dhanashree-And-Got-Engaged-To-Another-Woman-Who-Is-Yuzvendra-Chahals-New-Mystery-Girl-Rishabh-Pant-Revealed
He left Dhanashree and got engaged to someone else, who is Yuzvendra Chahal's new mystery girl? Rishabh Pant revealed

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने खेल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है, लेकिन इसके बाद भी ऋषभ पंत चहल का मज़ाक उड़ाने से पीछे नहीं हटे.

दोनों हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गए थे. जहाँ बिहाइंड द सीन वीडियो में पंत और चहल के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

Yuzvendra Chahal की हो चुकी है सगाई

Yuzvendra Chahal

शो की शूटिंग के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने एक बीटीएस व्लॉग शेयर किया जिसमें पंत, चहल और गौतम गंभीर एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक मज़ेदार पल तब आया जब पंत ने चहल की उंगली में अंगूठी पहनाई और अर्चना ने हंसते हुए पूछा, “क्या आप दोनों सगाई कर रहे हैं?” इस पर पंत ने तुरंत जवाब दिया, “उसकी सगाई हो चुकी है!” चहल ने भी मुस्कुराते हुए कहा, “वह तो जा चुकी है.”

Also Read…करुण नायर से भी बदतर निकला ये बल्लेबाज़, फिर भी कोच गंभीर कभी नहीं करेंगे टीम इंडिया से बाहर

घर आने का दिया न्योता

यह चहल और धनश्री के तलाक की ओर इशारा था, चहल ने भी इसे मज़ाक में लिया. इसके बाद अर्चना ने चहल को मुंबई अपने घर आने का न्योता दिया, लेकिन कहा कि शायद वह बहुत व्यस्त होंगे. इस पर पंत हँसे और बोले, “वह तो हर समय यहीं रहता है!” चहल ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, “तुम सबको बता दो!”

RJ महवश के साथ रिलेशनशिप में हैं चहल?

चहल के तलाक से पहले ही आरजे महवश के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं। इसके बाद दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान साथ देखा गया था. आईपीएल के दौरान महवश को चहल की टीम पंजाब को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर भी देखा गया था। हालाँकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.

Also Read…वनडे से भी रोहित-कोहली की विदाई तय? अब इन दो बल्लेबाजों के कंधों पर होगा टीम इंडिया का भार

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version