Mumbai Indians: एक खिलाड़ी जब मैदान पर बल्लेबाजी कर रहा होता है तो उसके दिमाग में ऐसी कई चीजे चलती हैं, जिसका अंदाजा लगा पाना किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है. क्रिकेट फैंस को खिलाड़ी की चकाचौंध भरी जिंदगी और उनकी शानो शौकत नजर आती है, लेकिन खिलाड़ी इन सब के पीछे क्या कुछ झेल रहे होते हैं, यह किसी को नहीं पता होता.
आज हम ऐसे ही एक जांबाज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिनके पिता भी कभी क्रिकेटर हुआ करते थे लेकिन काफी डिप्रेशन के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली और अपने पिता की आत्महत्या के बाद भी एक बेटे ने साहस जुटाकर हाथ में बल्ला थामा, जिसे इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक मैच खेलने के लिए 5 करोड़ रुपए की मोटी रकम दे रही है.
Mumbai Indians: पिता की आत्महत्या के बाद उठाया था बल्ला
हम यहां क्रिकेट के जिस जांबाज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो है, जो अपनी आक्रामक और तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. उनके टीम में होने से टीम को एक विकेटकीपर का भी बेहतरीन विकल्प मिल जाता है. जॉनी बेयरेस्टो के पिता डेविड बेयरेस्टो भी एक क्रिकेटर थे और वह भी विकेट कीपिंग किया करते थे,
लेकिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह काफी ज्यादा डिप्रेशन में रहने लगे और आखिरकार 1998 को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उस वक्त जॉनी 9 साल के थे. उनके परिवार के लिए उनके पिता का चले जाना किसी बड़े सदमे से कम नहीं था. इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी ने हाथ में बल्ला उठाया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने का फैसला लिया.
एक मैच के लिए आज मुंबई इंडियंस दे रही 5 करोड रुपए
अब इंग्लैंड टीम में धमाल मचाने के बाद जॉनी बेयरेस्टो आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़ चुके हैं. दरअसल वाल जैक्स जब अपनी नेशनल ड्यूटी के कारण आखिरी लीग मैच खेलने के बाद मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने का फैसला कर चुके हैं तो अब उनकी जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को शामिल करने का फैसला लिया है, जो 5.25 करोड रुपए की कीमत पर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे. फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि उनके लिए यह बदलाव सकारात्मक हो क्योंकि टीम इस वक्त प्लेऑफ के काफी करीब नज़र आ रही है.
इंग्लैंड के लिए दमदार रहा प्रदर्शन
जॉन के पिता ने इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट मैच और 21 वनडे खेलने का काम किया, लेकिन जॉनी बेयरेस्टो का कैरियर बेहद शानदार रहा जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 100 टेस्ट मैच में 6042 रन बना चुके हैं. वही 107 वनडे में 3868 रन और 80 टी-20 मैच में 1671 रन बनाने का काम किया है.