AkashDeep: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम ने जीत लिया हैं इस जीत के बाद हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान में बस एक ही नाम है। और वह नाम है भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह का। आकाशदीप (AkashDeep) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर सबको अपना फैन बना दिया है।
उन्होंने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड की बैटिंग लाइन को ध्वस्त कर दिया था। इंग्लैंड की सरजमी पर भारतीय टीम के इस हीरो का सफर आसान नहीं रहा है, उन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है। और आज इस मुकाम पर पहुंचाने है। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंसानी जज्बे की ऐसी मिसाल पेश की है, की हर कोई उनका दीवाना हो गया है।
जीत के हीरो रहे AkashDeep
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 336 रनों से जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। भारत की इस जीत में आकाशदीप (AkashDeep) ने अहम भूमिका निभाई है। जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
आपको बता दें, इस मैच में आकाशदीप को जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया था। इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट ले डाले और भारत की जीत की कहानी लिख दी।
यह भी पढ़ें: हिंदू होने के बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर
बहन को हुआ कैंसर
दूसरा टेस्ट जीतने के बाद आकाशदीप (AkashDeep) ने जियो हॉटस्टार पर भारतीय दिग्गज चेतेश्वर पुजारा से बात करते करते हुए, उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी बहन कैंसर से जूझ रही है। आकाशदीप ने अपनी यह जीत अपनी बहन को समर्पित की है।
पुजारा से बातचीत के दौरान 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने बताया कि उनकी बहन कैंसर से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले ही पता चला है। आकाशदीप आगे कहते है कि मैने इस बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं की है, लेकिन मुझे अपनी हर गेंद में उनका चेहरा नजर आ रहा था। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि वह आज मेरा प्रदर्शन देख कर खुश होगी।
कठनाइयों भरा रहा सफर
आपको बता दें, भारतीय गेंदबाज आकाशदीप (AkashDeep) का सफर बेहद कठनाइयों भरा रहा है। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके पिता क्रिकेट के खिताफ थे। उनका मानना था कि आकाशदीप पढ़ाई करके अच्छी नौकरी करे। पिता के विरोध करने के बावजूद आकाशदीप छुप- छुप कर क्रिकेट खेलते थे।
आकाशदीप के साथ साल 2015 में कुछ ऐसा हुआ जिससे वह बुरे तरीके से टूट गए। इसी साल लकवा लगने के कारण उनके पिता की मौत हो गई। पिता की मृत्यु के दम से अभी आकाशदीप उभरे भी नहीं थे कि 6 महीने बाद उनके बड़े भाई का भी निधन हो गया। जीवन में दो बड़े हादसे होने के बाद आकाशदीप क्रिकेट से दूर हो गए। वह करीब 3 साल क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, लाख कठिनाइयां आने के बावजूद आज क्रिकेट ने ही उन्हें उनकी लाइफ में आगे बढ़ाया है। और वह दुनिया भर में भारत का नाम रौशन कर रहे है।
यह भी पढ़ें: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 2 मैचों के लिए बैन हो सकते हैं शुभमन गिल