Team India : इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है,यह उम्मीद कि जा रही है की भारतीय टीम इस शृंखला को जीत सकती है। इस बीच मौजूदा दौरे पर फ्लॉप साबित हो रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की खूब आलोचना हो रही है।
दरअसल धाकड़ खिलाड़ी की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई थी,जिसके बाद उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
बुरी तरह फ्लॉप हुआ Team India का ये खिलाड़ी
भारत तथा इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज करूण नायर की 8 सालों के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई थी। मौजूदा सीरीज में उनसे उम्मीद लगाई जा रही थी की वह कुछ बड़ी पारियाँ खेलकर टीम को जीत जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। हालांकि पहले 3 टेस्ट मैचों की सभी 6 पारियों में वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। इस सीरीज में उनके बल्ले से 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन निकले हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट से होंगे बाहर
23 जुलाई से मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है, सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैचों में करूण नायर (Karun Nair) के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि इन्हे अगले टेस्ट मैच से प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।
वहीं यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है की वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी घरेलू शृंखला में अनुभवी बल्लेबाज को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से भी बाहर किया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
मौजूदा सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में करूण नायर टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो सकते है, ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी की एंट्री होगी? इसको लेकर प्रशंसकों के बीच खूब बातचीत की जा रही है। इस दौरान यह कहा जा रहा है कि सीरीज के पहले मैच में अपना डेब्यू करने वाले धाकड़ युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) को चौथे मुकाबले में एक और मौका दिया जा सकता है। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में साईं कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे, जिसके बाद उन्हे दूसरे मैच में ड्रॉप कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी ने खेल लिया अंतिम मैच, अब भारत आते ही कर देगा संन्यास का ऐलान